X Corp Vs Government Of India: Elon Musk ने भारत सरकार पर किया केस!

Elon Musk X Corp Sues Government Of India: दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलोन मस्क (Elon Musk) भारत में अपना कारोबार बढ़ा रहे हैं. इस बीच उनकी कंपनी X Corp ने भारत सरकार पर ही केस कर दिया है. X Corp ने कर्नाटक हाईकोर्ट में दायर याचिका में भारत सरकार किए IT Act 79(3)(B) पर सवाल उठाए हैं. कंपनी भारत सरकार के अधिनियम के एक कानून को गैरकानूनी बताते हुए इसे अनियमित सेंसरशिप सिस्टम करार दिया है.

X Corp ने भारत सरकार पर क्या केस किया

दायर याचिका में X Corp ने कहा है कि सरकार, IT Act 79(3)(B) की गलत व्याख्या कर रही है. सरकार ऐसे आदेश दे रही है जो धारा 69A के नियमों का पालन नहीं करते हैं. इस धारा में बताया गया है कि कैसी परिस्थिति में सरकार इंटरनेट में मौजूद कंटेंट को हटा सकती है या ब्लॉक कर सकती है।

https://twitter.com/grok/status/1902663155903344846

कंपनी का कहना है कि सरकार को कंटेंट हटाने के लिए लिखित कारण बताना होता है, जिसका कंटेंट हटा है उसे भी इस फैसले को चुनौती देने के अधिकार होता है मगर उनके मामले में सरकार इन प्रक्रियाओं की अनदेखी कर रही है.

सरकार ने हाल ही में X Crop से उसके Ai Chatbot Grok को लेकर सवाल किए हैं. Grok अब सवालों के जवाब देने के अलावा गालियां देने लगा है जिसपर सरकार ने कंपनी से जवाब माँगा है.

पहले भी किया था केस

यही पहला मौका नहीं है जब एलोन मस्क की कंपनी X Corp ने सरकार के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया हो. इससे पहले 2022 में कंपनी को सरकार ने 69A के तहत अपना एक कंटेंट हटाने का निर्देश दिया था तब भी कंपनी ने यह तर्क देते हुए सरकार को कोर्ट में चुनौती थी थी कि सरकार के निर्देशों में पारदर्शिता की कमी थी और फ्री स्पीच के अधिकारों का उल्लंघन किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *