Site icon SHABD SANCHI

WTC FINAL: फाइनल में पहुंचे द. अफ्रिका की भिड़ंत क्या भारत से होगी?

इसके साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल (WTC FINAL) में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है

NEW DELHI: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल (WTC FINAL) में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 148 रनों की जरूरत थी। उन्होंने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

अफ्रीका फाइनल के लिए क्वालीफाई

पहले टेस्ट में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आपको बता दें कि WTC का फाइनल मैच (WTC FINAL) अगले साल 11 जून से 15 जून के बीच खेला जाएगा। वहीं, एक दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में साउथ अफ्रीका टॉप पर है। 11 मैचों में सात जीत के साथ उनका अंक प्रतिशत 66.67 हो गया है। अब यह देखना बाकी है कि WTC फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी।

यह भी पढ़ें- CRICKET INDIA VS AUSTRALIA 4TH TEST: दो पलड़ों में पहुंचा मैच, किसके हाथ लगेगी जीत!

भारत जा सकता है WTC FINAL में

फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। जो पहले तीन मैचों के बाद 1-1 से बराबरी पर है। चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है जबकि सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। अगर रोहित शर्मा की सेना ये दो मैच अपने नाम करने में कामयाब होता है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन सकती है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 58.89 के अंक प्रतिशत और भारत 55.88 के अंक प्रतिशत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

जीत के साथ फाइनल में इंट्री

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कामरान गुलाम की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 211 रन बनाए। डेन पैटरसन ने पांच और कॉर्बिन बॉश ने चार विकेट लिए। जवाब में मेजबान टीम ने एडेन मार्कराम (89) और कॉर्बिन बॉश (81*) के अर्धशतकों के दम पर 301 रन बनाए और 90 रनों की बढ़त ले ली. दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 237 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 148 रनों का लक्ष्य दिया। टेम्बा बावुमा की टीम ने आठ विकेट खोकर 150 रन बनाये और दो विकेट से मैच जीत लिया।

Exit mobile version