‘भाभी जी घर पर हैं’ के लेखक मनोज कुमार संतोषी का हुआ निधन

Manoj Kumar Santoshi Death News In Hindi: भाभी जी के घर पर है के लेखक मनोज कुमार संतोषी का का 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उन्होंने 23 मार्च को सिकंदराबाद के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली, उन्हें लीवर ट्रांसप्लांट के लिए सिकंदराबाद के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह लंबे समय से लीवर संबंधी समस्यायों से जूझ रहे थे, डॉक्टर की सलाह पर वह लीवर ट्रांसप्लांट के लिए भर्ती हुए थे, लेकिन क्रिटिकल हालात की वजह से उनका निधन हो गया।

कौन थे मनोज कुमार संतोषी

मनोज कुमार संतोषी टीवी दुनिया से जुड़ा हुआ एक बड़ा नाम थे, वह मूलतः उत्तरप्रदेश के अनूपशहर के जरिगंवा के रहने वाले थे, वह गायक बनने का सपना लेकर मायानगरी आए थे, लेकिन एक लेखक से मुलाक़ात होंने के बाद उन्होंने लेखक बनने का फैसला किया। उन्होंने भाभी जी घर पर है, जीजा जी छत पर हैं, हप्पू की उलटन-पलटन और एफआईआर जैसे सुपरहिट शो के लेखक रहे हैं।

टीवी स्टार्स ने जताया दुःख

मनोज कुमार संतोषी के निधन के बाद टीवी कलाकार अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं, स्टार्स के साथ उनके बड़े अच्छे संबंध थे, सोशल मीडिया में अक्सर उन्हें टीवी स्टार्स के साथ देखा जाता था। कुछ दिनों पूर्व ही टीवी कलाकार और एफआईआर में लीड किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कविता कौशिक ने उनके ठीक होने की दुआ की थी, वहीं भाभी जी घर पर है में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा- ” यह सोचना बेहद दर्दनाक है मनोज जी अब नहीं रहे, इसके बारे में सोचना भी असहनीय है, यह दिल तोड़ने वाला है, मैं कभी उनको मिल नहीं पाऊँगी, उनी आवाज नहीं सुन पाऊँगी।

शिल्पा शिंदे ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया आरोप

टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने भी मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया, उन्होंने कहा मनोज कुमार की तबीयत लंबे समय से खराब थी, और वह आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट करवा रहे थे, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद उन्हें सबने डॉक्टर से मिलने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने सिकंदराबाद के अस्पताल प्रबंधन पर भी आरोप लगाया है, उन्होंने कहा है- अस्पताल मरे हुए व्यक्ति का भी डायलिसिस करवा देता है, अस्पताल पैसा कमाने का बढ़िया बिजनेस है, हम इतने बेवकूफ तो नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *