Wrinkles Home Remedies : किसी भी इंसान की खूबसूरती चेहरे से मापी जाती है। खास कर महिलाओं में खूबसूरत चेहरा अधिक लोकप्रिय होता है। ऐसे में अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाएं तो आपकी खूबसूरती पर दाग लग जाता है। चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की समस्या बढ़ती उम्र के साथ ही शुरू हो जाती है। मगर कई बार कम उम्र की लड़कियां भी इसकी शिकार हो जाती हैं। गर्मियों में फाइन लाइन्स की समस्या अधिक होती है। इस लेख में हम आपको कुछ घरेलु उपाय के जरिए झुर्रियों को हमेशा के लिए गायब करने का तरीका बताएंगे।
चेहरे पर झुर्रियां क्यों पड़ती हैं
झुर्रियां और फाइन लाइन्स चेहरे को बदसूरत बना देते हैं। जिससे चेहरे का ग्लो और स्मूथनेस खत्म हो जाता है। चेहरे पर झुर्रियां बढ़ती उम्र की वजह से होती हैं। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे ही चेहरे की त्वचा हल्की और शुष्क हो जाती है। इसके अलावा ज्यादा टेंशन लेने या लगातार नींद पूरी नहीं होने से भी चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाती हैं। दरअसल, चेहरे की त्वचा पर जब कोलेजन और इलास्टिन के स्तर में कमी आ जाती है तो झुर्रियां पड़ने लगती हैं।
झुर्रियां ठीक करेगा नारियल तेल (Wrinkles Home Remedies)
नारियल तेल त्वचा के लिए बहुत उपयोगी होता है। यह त्वचा में नमी लाकर उसे हाईड्रेट रखता है। झुर्रियों के इलाज (Wrinkles Home Remedies) में भी नारियल का तेल अहम भूमिका निभाता है। नारियल के तेल में आरंडी (Cast r Oil) को मिलाकर लगाने से झुर्रियां और फाइन लाइन्स गायब हो जाती हैं। आरंडी का तेल त्वचा को टाइट रखने में मदद करता है। झुर्रियां त्वचा के ढीली होने से ही होती हैं। ऐसे में नारियल और कैस्टर ऑइल के मिश्रण से स्किन टाइट भी होती है और शुष्क भी नहीं रहती। रोजाना इसके इस्तेमाल से कुछ ही हफ्तों में झुर्रियां ठीक हो जाती हैं।
Also Read : Nose Bleeding in Summer : गर्मियों में नाक से खून निकलना हो सकता है जानलेवा
सावधानी : आरंडी तेल को सीधे न करें प्रयोग
इस घरेलु (Wrinkles Home Remedies) उपयोग में इस बात का ध्यान रखें कि आरंडी (castor oil) का प्रयोग चेहरे पर सीधे नहीं करें। क्योंकि यह काफी सेंसिटिव होता है, जिससे चेहरा जल सकता है। आरंडी के तेल को नारियल के तेल में अच्छी तरह से घोल कर ही लगाएं। इस बात का भी ध्यान रखे कि मिश्रण में नारियल तेल की मात्रा अधिक होनी चाहिए और आरंडी तेल की केवल कुछ बूंदे ही लेनी हैं।
Also Read : Get rid off Sunburn : तेज धूप में झुलस गई त्वचा… घरेलू उपाय से ठीक करें सनबर्न
कैसे करें इस्तेमाल (Wrinkles Home Remedies)
इस मिश्रण को रात में चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। चाहे तो गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। अब कैस्टर ऑयल और नारियल तेल के मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। कुछ देर हल्के हाथों से मसाज करें। अगली सुबह उठकर मुंह को गुनगुने पानी से धो लें।