बजरंग, साक्षी और विनेश के खिलाफ पहलवान, बोले हमारी कुश्ती को बचाओ!

JANTAR-MANTAR-

कई जूनियर पहलवानों ने अपने करियर में एक महत्वपूर्ण साल बर्बाद होने के खिलाफ जंतर-मंतर पर जमा हुए और उन्होंने इसके लिए बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को दोषी ठहराया।

Wrestler against Bajrang, Sakshi and Vinesh: भारतीय कुश्ती में जारी संकट में बुधवार 3 दिसंबर को नया मोड़ आया. सैकड़ों जूनियर पहलवान अपने करियर में एक महत्वपूर्ण साल बर्बाद होने खिलाफ जंतर-मंतर पर जमा हुए और उन्होंने इसके लिए बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को दोषी ठहराया है. बसों में भरकर जूनियर पहलवान उत्तरप्रदेश, हरियाणा, और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से यहां पहुंचे।

इनमें से करीब 300 बागपत के छपरौली आर्य समाज अखाड़े से थे जबकि कई नरेला की वीरेंद्र कुश्ती अकादमी से थे. अभी भी कई बसों में बैठे है और जंतर-मंतर पर अपने साथी पहलवानों से जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं. सुरक्षाकर्मियों को उन्हें काबू करने में काफी मेहनत लगी. ये पहलवान बजरंग, साक्षी और विनेश के खिलाफ नारे लगा रहे थे. इन्होंने बैनर पकड़ रखे थे जिस पर लिखा था कि United World Wrestling (UWW) हमारी कुश्ती को इन तीन पहलवानों से बचाओ।

लगभग एक साल पहले जंतर-मंतर पर ये तीनों पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर धरने पर बैठे थे. उस समय किसान समूहों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनेताओं, महिला संगठनों और पहलवानों ने इनका समर्थन किया था.

अब जूनियर पहलवान इन तीनों के खिलाफ खड़े हो गए हैं. और उन पर अपना करियर बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं. जनवरी 2023 से राष्ट्रीय शिविर और प्रतिस्पर्धायें ठप पड़ी हैं. WFI को फिर बहाल किया जाए और तदर्थ समिति को भंग किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *