हालांकि आखिरी गेंद पर रन आउट का मौका था, लेकिन दिल्ली (INDIANS VS CAPITALS) की टीम जीत हासिल करने में सफल रही
BARODA: शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजों के संयमित प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (INDIANS VS CAPITALS) ने शनिवार को महिला प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर दो विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले क्षेत्ररक्षण चुनते हुए मुंबई इंडियंस को 19.1 ओवर में 164 रन पर रोक दिया।
लगभग जीत के करीब पहुंची थी मुंबई
मुंबई के लिए नैट साइवर ब्रंट ने नाबाद 80 और हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में 42 रन बनाए। जवाब में शेफाली वर्मा ने 18 गेंदों में 43 रन बनाकर दिल्ली को आक्रामक शुरुआत दी और 60 रन तक दिल्ली ने कोई विकेट नहीं खोया लेकिन 16 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद मुंबई इंडियंस (INDIANS VS CAPITALS) ने मैच में वापसी की और लगभग जीत के करीब पहुंच गई।
यह भी पढ़ें- पत्नी और परिवार को संग ले जाने की BCCI की ‘ना’, सशर्त मिलेगी मंजूरी!
INDIANS VS CAPITALS की दिखी जंग
एलिस कैप्सी (16), एनाबेल सदरलैंड (13) और सारा ब्राइस (21) टिक नहीं सकीं लेकिन निकी प्रसाद ने नाबाद 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। दिल्ली को आखिरी 12 गेंदों में 21 रन चाहिए थे और उसके चार विकेट सुरक्षित थे। नौवें नंबर की बल्लेबाज राधा यादव ने छक्का और निक्की ने चौका लगाया लेकिन पांचवीं गेंद पर आउट हो गईं। आखिरी गेंद पर अरुंधति यादव ने दो रन लेकर टीम को जीत दिला दी। हालांकि आखिरी गेंद पर रन आउट का मौका था, लेकिन दिल्ली (INDIANS VS CAPITALS) की टीम जीत हासिल करने में सफल रही। अंपायर के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है।
कप्तान हरमनप्रीत कौर की ताबड़तोड़ पारी
इससे पहले मुंबई के लिए स्काइवर ब्रंट ने शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 164 रन पर आउट कर दिया। साइवर ब्रंट ने 80 रनों की अपनी नाबाद पारी में 13 चौके लगाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 22 गेंदों में 42 रन बनाए और इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए। इन दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 40 गेंदों में 73 रन जोड़े। हालांकि, दिल्ली के गेंदबाजों ने 59 रन पर आठ विकेट लेकर शानदार वापसी की और मुंबई को 19.1 ओवर में 164 रन पर आउट कर दिया।