टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए UP WARRIORZ ने जॉर्जिया वॉल की नाबाद 99 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए
LUCKNOW: डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सफर महिला प्रीमियर लीग 2025 में खत्म हो गया। शनिवार को लखनऊ में खेले गए मैच में यूपी वारियर्स (UP WARRIORZ) ने गजब का खेल दिखाते हुए आरसीबी को 12 रन से हरा दिया।
यूपी ने दिया 225 रनों का लक्ष्य
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम की इस टूर्नामेंट में यह लगातार पांचवीं हार है। इससे पहले यूपी (UP WARRIORZ) मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी (UP WARRIORZ) ने जॉर्जिया वॉल की नाबाद 99 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। यह महिला प्रीमियर लीग में पहली पारी का सर्वोच्च स्कोर है। जवाब में आरसीबी 19.3 ओवर में 213 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। उनके लिए ऋचा घोष ने 69 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- http://‘फ्रीलांस क्रिकेटरों’ के चलते वनडे खत्म होने की कगार पर- MOIN ALI
UP WARRIORZ ने दिखाया शानदार खेल
21 वर्षीय वोल शानदार फॉर्म में थीं। उन्होंने 56 गेंदों की पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाकर यूपी वारियर्स को 225/5 के रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया। जो टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। यूपी वारियर्स का शीर्ष क्रम धमाकेदार फॉर्म में था। जिसमें किरण नवगिरे (16 गेंदों पर 46 रन), ग्रेस हैरिस (22 गेंदों पर 39 रन) और चिनेल हेनरी (15 गेंदों पर 19 रन) सभी ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी के साथ योगदान दिया।
ऋचा घोष की 33 गेंदों पर 69 रनों की तूफानी पारी
जवाब में, ऋचा घोष की 33 गेंदों पर 69 रनों की तूफानी पारी और स्नेह राणा की 19वें ओवर में दीप्ति शर्मा की गेंदों पर तीन छक्के और दो चौके सहित तेजतर्रार बल्लेबाजी ने आरसीबी को दौड़ में बनाए रखा। हालांकि, वे 19.3 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट हो गए और रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही।