रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच (WPL 2025) में मंगलवार को यहां मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराकर जीत दर्ज की
कप्तान स्मृति मंधाना और एलिस पैरी की अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद स्नेह राणा के फिरकी के जादू से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच (WPL 2025) में मंगलवार को यहां मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराकर जीत दर्ज की। मुंबई की हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने 15 मार्च को होने वाले फाइनल में जगह बना ली।
WPL 2025 का 13 को एलिमिनेटर
मुंबई और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर अब 13 मार्च को खेला जाएगा। दिल्ली की टीम 10 अंकों के साथ शीर्ष पर रही। मुंबई के भी 10 अंक थे लेकिन दिल्ली ने 0.396 के बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई। मुंबई का नेट रन रेट 0.192 रहा। इस जीत के साथ गत विजेता आरसीबी ने पांच टीमों की तालिका में चौथे स्थान (WPL 2025) पर अपना अभियान समाप्त किया।
यह भी पढ़ें- ICC TEST CHAMPIONSHIP 2025 के FINAL की डेट हुई जारी!
WPL 2025 में रहा बल्लेबाजों का दबदबा
आरसीबी के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम स्नेह (26 रन पर तीन विकेट), किम गार्थ (33 रन पर दो विकेट) और एलिस पैरी (53 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नैट साइवर ब्रंट (69) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 188 रन ही बना सकी। इससे पहले स्मृति ने 37 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाने के अलावा पैरी (नाबाद 49, 38 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी भी की जिससे आरसीबी तीन विकेट पर 199 रन बनाने में सफल रही।
मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही
रिचा घोष ने 36 रन का योगदान दिया जबकि जॉर्जिया वेयरहैम ने 10 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई (WPL 2025) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावर प्ले में अपनी दो अनुभवी बल्लेबाजों हेली मैथ्यूज (19) और एमेलिया केर (09) के विकेट गंवा दिये और दो विकेट पर 45 रन बनाये।
स्किवर ब्रंट ने एक छोर संभाले रखा
स्नेह राणा ने मैथ्यूज को स्क्वायर लेग पर हीथर ग्राहम के हाथों कैच कराया जबकि एमेलिया भी इसी आफ स्पिनर की गेंद पर स्मृति को कैच दे बैठीं। कप्तान हरमनप्रीत भी 20 रन बनाने के बाद किम गार्थ की गेंद पर विकेटकीपर रिचा को कैच दे बैठीं। हालांकि स्किवर ब्रंट ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने हीथर ग्राहम की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर 13वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।