WPL के तीसरे सीजन का फाइनल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा, यह मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा
WOMEN’S PREMIER LEAGUE 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का फाइनल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा। मुंबई ने गुरुवार को एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स को 47 रन से हराया। ब्रेबॉर्न स्टेडियम में मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज और नताली सिवर ब्रंट ने अर्धशतक लगाए। दोनों ने 77-77 रन की पारी खेली, दोनों के बीच 133 रन की पार्टनरशिप भी हुई। गुजरात की ओर से डेनियल गिब्सन ने भी 2 विकेट लेने के बाद 34 रन की पारी खेली।
41 गेंदों पर 77 रन बनाया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में यास्तिका भाटिया का विकेट गंवा दिया। उन्होंने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए। उनके बाद हेली मैथ्यूज और नताली सिवर ब्रंट ने पारी को संभाला। मैथ्यूज और ब्रंट ने टीम को 150 के पार पहुंचाया। मैथ्यूज 50 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हुईं। हेली के बाद नताली ने टीम को 200 के करीब पहुंचाया। वह 41 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हुईं।
WPL के मैच में 214 रनों का बड़ा लक्ष्य
नताली और मैथ्यूज के बीच दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी हुई। अंत में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली और टीम को 213 के स्कोर तक पहुंचाया। गुजरात की ओर से डेनियल गिब्सन ने 2 विकेट लिए। काशवी गौतम को 1 विकेट मिला। जबकि आखिरी बल्लेबाज रन आउट हुईं। 214 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने पहले ही ओवर में बेथ मूनी का विकेट गंवा दिया। वह सिर्फ 6 रन ही बना सकीं। उनके बाद हरलीन देओल और कप्तान एश्ले गार्डनर 8-8 रन बनाकर आउट हो गईं। टीम ने 43 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए।
भारती फूलमाली जीत दिलाने में नाकामयाब
डैनियल गिब्सन ने फोबे लिचफील्ड के साथ पारी को संभाला। गिब्सन 34 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद लिचफील्ड भी 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। काशवी गौतम सिर्फ 4 रन ही बना सकीं। टीम ने 112 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए। भारती फूलमाली ने आखिर में सिमरन शेख के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। दोनों ने बड़े शॉट खेले, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। भारती ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए। सिमरन 17 रन बनाकर आउट हुईं।