विश्वयुद्ध 3 शुरू ! वजह हैं Joe Biden ?

Russia Nuclear War Starts : यूक्रेन – रूस जंग को शुरू हुए ढाई साल से ज्यादा बीत गए हैं, लोगों ने अब इस जंग के कभी खत्म होने की उम्मीद ही छोड़ दी है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दो देशों के बीच चल रहा ये युद्ध अपने चरम पर पहुंच गया है, कुछ ही महीनों में ये जंग खत्म हो जाएगी, इस लिए नहीं क्योंकि पुतिन (Vladimir Putin) और जेलेंस्की के बीच समझौता हो जाएगा बल्कि इस लिए क्योंकि युद्ध लड़ने के लिए कोई बचेगा ही नहीं। रूस ने यूक्रेन और उसका साथ देने वाले देशों पर न्यूक्लियर हमला करने का सिर्फ इंताजर कर रहा है. कोई नहीं चाहता की ऐसी नौबत पड़े सिवाय अमेरिका के.

बाइडेन ने जाते – जाते कांड कर दिया

Joe Biden approval for Ukraine ATACMS: दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रिटायरमेंट से पहले जाते – जाते आधी दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है. अमेरिका ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ मेड इन अमेरिका लॉन्ग रेंज मिसाइल यानी आर्मी टेक्निकल मिसाइल सिस्टम को इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी, अमेरिका ने यूक्रेन को ATACMS मिसाइल अक्टूबर 2023 में ही दे दी थीं मगर अब इनके इस्तेमाल की अनुमति दे दी. रूस ने पहले ही पश्चिमी देशों को चेता दिया था कि अगर यूक्रेन को लम्बी दूरी वाली मिसाइल चलाने की अनुमति दी गई तो परमाणु जंग छिड़ जाएगी, व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि – रूस को लम्बी दूरी वाली मिसाइल का इस्तेमाल करने की अनुमति देने को हम यही समझेंगे कि NATO रूस के खिलाफ जंग में उतर चुका है. अमेरिका ने रूस की चेतावनी को हल्के में ले ले लिया और यूक्रेन को मिसाइल इस्तेमाल करने की छूट दे दी , छूट मिलते ही यूक्रेन ने रूस पर 6 ATACMS दाग दी, जिनमे से 5 को रूस ने नष्ट कर दिया और एक ने रूस में तबाही मचा दी.

जैसे ही यूक्रेन ने रूस पर अमेरिकी मिसाइलों से हमला किया तो इधर सबसे पहले अमेरिका खुद डर गया. उसने यूक्रेन में अपना दूतावास बंद कर दिया, राजधानी कीव में मौजूद अमेरिकी एम्बेसी में कामकाज बंद कराकर सुरक्षित स्थान में जाने के लिए कह दिया।

रूस ने परमाणु हमले के नियम बदले

Putin signs new nuclear doctrine: इधर जैसे ही यूक्रेन को परमिशन मिली इधर रूस ने न्यूक्लियर हथियारों से जुड़े नियम बदल डाले। नए नियम के अनुसार अगर कोई देश जिसके पास परमाणु हथियार नहीं है, वो किसी न्यूक्लियर पावर वाले देश के सपोर्ट पर रूस में हमला करता है तो इसे रूस के खिलाफ जंग का एलान माना जाएगा और ऐसी स्थिति में मॉस्को न्यूक्लियर वेपन का इस्तेमाल कर सकता है.

रूस ने ICMB से हमला किया

नियम बदलने के साथ ही यूक्रेन की अमेरिकी मिसाइल हमले का जवाब देने के लिए रूस ने यूक्रेन पर ICMB मिसाइलें छोड़ दीं. ICMB को सिर्फ परनामु हमले के लिए डिजाइन किया गया है लेकिन रूस ने यूक्रेन पर सिर्फ खाली मिसाइल दागी उसमे परमाणु बम नहीं था. ये सिर्फ एक चेतावनी थी कि रूस को परमाणु हमला करने में कोई एतराज नहीं है.

रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने भी कह दिया है कि अमेरिका की इस हरकत से दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत हो गई है. उन्होंने कहा कि बाइडन चाहते हैं आधी दुनिया न्यूक्लियर हमले में खत्म हो जाए.

दुनिया परमाणु खतरे को भांप चुकी है

अमेरिका ने यूक्रेन पर न्यूक्लियर हमले के खतरे को भांप लिया, भांप क्या लिया खुद ही रूस को उकसाया और अपने लोगों को सुरक्षित स्थान जाने के लिए कह दिया, इधर रूस , यूक्रेन की सीमा पर बसे देशों ने भी न्यूक्लियर हमले से बचने की तैयारी शुरू कर दी है. स्वीडन , फ़िनलैंड, डेनमार्क और नॉर्वे ने युद्ध का अलर्ट जारी कर दिया है. इन देशों ने अपने नागरिकों को जंग के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. स्वीडेन ने अपने 52 लाख नागरिकों को पर्चे भेजकर ये बताया है कि परमाणु हमले से कैसे बचना है. इन देशों के लोगों ने पानी , खाना , नमक , आयोडीन की गोलियां, पावर बैकअप, और जरूरत के अन्य समानों को स्टोर करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा इटली , ग्रीस और स्पेन ने भी यूक्रेन में अपनी एम्बेसीज को बंद कर दिया है. सभी ने न्यूक्लियर हमले की आशंका को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है क्योंकि जब हमला होगा तो कुछ भी करने का वक़्त नहीं मिलेगा।

एक परमाणु हमला और सब खत्म

यहां गौर करने वाली बात ये है कि एक परमाणु हमला, पूरी दुनिया की मानव जाती के विनाश का कारण बन सकता है. रूस के पास 5 , 889 न्यूक्लियर वेपन हैं और अमेरिका के पास 5244 दोनों देशों के मिलाकर ये 11 हजार 133 होते हैं ये तो उतने हैं जितने बताए गए हैं संख्या इससे काफी ज्यादा हो सकती है. अगर रूस यूक्रेन पर न्यूक्लियर हमला करता है तो ये मानवता के खिलाफ हमला होगा और फिर NATO देश मिलकर रूस पर हमला करेंगे फिर रूस इन नाटो देशों पर कुछ ही घंटों में आधी दुनिया की आबादी भाप में बदल जाएगी। इस जंग का अंजाम क्या हो सकता है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।

पुतिन ने फिर दी धमकी

शुक्रवार को व्लादिमीर पुतिन फिर TV पर आए, उन्होंने कहा कि हमें उनपर हमला करने का अधिकार है जो हमपर हमला कर रहे हैं. उन्होंने अपनी सबसे घातक मिसाइल ओरेश्निक से दुनिया को रूबरू कराया, उन्होंने बताया कि ये वाली 3 किलोमीटर प्रति सेकेंड के हिसाब से हमला करती है, इसे यूक्रेन में टेस्ट किया है और मॉस्को इसी मिसाइल से यूक्रेन का साथ देने वाले देशों के सैन्य ठिकानों पर हमला करेगा, उन्होंने ये भी कहा कि जब हम दूसरे देश में हमला करेंगे तो पहले अलर्ट जारी कर देंगे ताकि आम नागरिकों को सुरक्षित स्थान पहुंचने का वक़्त मिल जाए.

वैसे आपको क्या लगता है रूस सिर्फ दूसरे देशों को डराने के लिए ऐसा कर रहा है या वाकई वो अब परमाणु हमले के लिए रेडी है और कर डालेगा अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *