World Richest Person Elon Musk, Jeff Bezos, Mark Zuckerberg की Wealth में जबरदस्त गिरावट, आगे क्या?

विश्व के सबसे अमीर सख्श Elon musk के लिए यह साल अच्छा नहीं है, जी हां उनकी संपत्ति में भारी गिरावट आई है. Tesla के Share भी गिर रहे हैं. Jeff bezos और Mark Zuckerberg को भी खासा नुकसान हुआ है. Richest person की list में क्या बदलाव हुआ और किसे कितना नुकसान हुआ आइयें बताते हैं.

Elon musk की wealth 116 Billion dollar घटी

गौरतलब है कि, इस साल की शुरुआत के सिर्फ तीन महीने में ही Elon musk की तकरीबन 116 अरब डॉलर की अपनी संपत्ति गंवा दी है. साथ ही आपको यह भी बता दें कि उनकी कंपनी Tesla के Share में भी भारी भरकम गिरावट दिख रही है.

Bloomberg Billionaire Index के अनुसार कितनी है संपत्ति

Bloomberg Billionaire Index के अनुसार, Elon Musk के पास 316 अरब डॉलर की Networth है. 116 Billion Dollar की गिरावट के बावजूद भी वे अभी भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. आज आपको एक और बड़ी बात बताने वाले हैं जी हां अर्थशास्त्र के जानकारों का कहना है कि अगले दो सालों में यानी साल 2027 में Elon musk दुनिया के पहले Trillionaire बन सकते हैं. लेकिन, जिस रफ्तार से उनकी कंपनी के Stocks में गिरावट आ रही है, उसके बाद ऐसा संभव नहीं लग रहा है. हालांकि अगर थोड़े समय में Recovery आएगी तो कुछ भी संभव हो सकता है.

Wolrd 2nd richest Person Jeff Bezos विश्व के दूसरे सबसे अमीर आदमी Jeff Bezos हैं. उनकी कुल संपत्ति 212 Billion dollar है, जैफ बेजोस ने भी तीन महीने में 27.01 बिलियन डॉलर की संपत्ति गंवा दी है. World 3rd richest person Mark Zuckerberg ने पिछले तीन महीने के दौरान 3.35 बिलियन डॉलर की संपत्ति गवां दी है. जिसके बाद अब उनकी संपत्ति 204 बिलियन डॉलर की रह गई है. Bernard arnault दुनिया के चौथे सबसे अमीर सख्श हैं इनकी कुल संपत्ति में 167 Billion dollar है, इन्हें 9.20 billion dollar का नुकसान हुआ है.

Warren Buffett विश्व के पांचवें अमीर इंसान हैं. जिनकी संपत्ति में 24.3 Billion dollar का इजाफा हुआ, जिसके बाद इनकी संपत्ति 166 बिलियन डॉलर हो गई है.अब आपको बता दें की छठवें नंबर के अमीर इंसान Gary Elission है, पिछले तीन महीने के दौरान 30.3 बिलियन डॉलर का इन्हें नुकसान हुआ है, जिसके बाद इनकी संपत्ति अब 162 Dollar पर आ गई है. सातवें सबसे अमीर इंसान Bill Gates की संपत्ति, पिछले 3 महीने के दौरान इनकी संपत्ति में 2.03 Billion dollar की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद कुल संपत्ति 161 Billion dollar हो गई है.आगे क्या होगाआपको बता दें अगर Trump tariff का असर जल्द से जल्द Control में नहीं आया तो आगे इनकी संपत्ति में और भी गिरावट हो सकती है लिहाजा इनके क्रम में बदलाव भी हो सकता है. और ये अपने स्थान से आगे पीछे हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *