World Test Championship Points Table | India-West Indies के बीच खेले गए पहले Test Match में Team India ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी और 140 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने World Test Championship (WTC) Point Table में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
मैच में West Indies पहली पारी केवल 162 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में भारत ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 448/5 पर पारी घोषित कर दी।
इस पारी में KL Rahul, Dhruv Jurel और Ravindra Jadeja ने शतक जमाए। दूसरी पारी में भी वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई।
India Squad For Australia ODI Series 2025 फटाफट से करें CHECK
गेंदबाजी में Ravindra Jadeja ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने, जबकि मोहम्मद सिराज और अन्य गेंदबाजों ने भी अहम योगदान दिया।
इस जीत के बाद WTC Score Table में भारत के कुल 6 मैचों में 3 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 40 अंक हो गए हैं और उसका पॉइंट्स प्रतिशत (PCT) 55.56 तक पहुंच गया है।
तालिका में Australia 100 प्रतिशत जीत दर के साथ शीर्ष पर है, जबकि Sri Lanka दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। England चौथे पायदान पर है, वहीं West Indies लगातार हार के चलते सबसे नीचे है और उसका PCT शून्य है।
ICC Highest Batsman Ranking| Abhishek Sharma ने रचा ICC Ranking का इतिहास, बने No 1 T20 batsman
Captain Shubman Gill ने इस जीत को टीम के संतुलित प्रदर्शन का नतीजा बताया। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अगर दूसरा टेस्ट भी जीत लेता है तो WTC तालिका में उसकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी।
दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया अपनी लय को बरकरार रखने उतरेगी।