अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस संस्था की स्थापना स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा में साल 1807 में हुई थी जिसका उद्देश्य किसी भी कठिन स्थिति में लोगों की मदद करना है. हेनरी ड्यूनेंट द्वारा शुरू की गयी ये संस्था युद्ध में घायल सैनिकों की मदद के लिए बनाई गयी थी लेकिन बाद में इसका कार्यक्षेत्र विस्तारित हो गया.
भारत में साल 1920 में हुई रेडक्रॉस की स्थापना भारत में साल 1920 में रेड क्रॉस सोसाइटी एक्ट के तहत रेड क्रॉस की स्थापना की गयी थी.World Red Cross and Red Crescent Day के अवसर पर रीवा शहर में स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी का हमने मुआयना किया।यहाँ फिजियोथेरेपी से लेकर दिव्यांग और बुजुर्ग हर किसी के लिए निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध हैं.
सेवा परमो धर्म: भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है.रेड क्रॉस जैसी सरकारी सुविधाएं इन परिकल्पनाओं को जमीन पर उतारने में सहायक हैं.आज विश्व रेड क्रॉस दिवस पर हमारा ये वीडियो इन सरकारी सुविधाओं को जन जन तक पहुँचाने का उद्देश्य रखता है.और वैसे भी संत कबीर ने कहा था कि साहिब तेरी साहिबी, सब घट रही समाय, जो मेहंदी के पात में, लाली लखी न जाय अर्थात परमात्मा प्रत्येक मनुष्य में हैं लेकिन दिखाई नहीं देता। जिस तरह लाल रंग, हरी मेहंदी के पत्ते में समाहित है, लेकिन दिखता नहीं है। सेवा और साधना से मनुष्य का योगदान दिखाई देता है.
देखिये ये वीडियो –