Most Powerful Passport: पाकिस्तान इस लिस्ट में 100वें स्थान पर भी नहीं है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की 2024 की रैंकिंग के मुताबिक पहले पायदान पर फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जर्मनी, जापान, सिंगापुर और स्पेन है. वहीं भारत 80 नंबर पर है.
दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में भारत को 80वां स्थान मिला है. वहीं पहले स्थान पर 6 देश हैं. इन सभी 6 देशों के नागरिकों को 194 देशों पर बिना बीजा के एंट्री मिल सकती है. वहीं पाकिस्तान इस लिस्ट में टॉप-100 में भी नहीं है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की 2024 की रैंकिंग के अनुसार पहले पायदान पर फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन है. इसके अलावा दूसरे स्थान पर फिनलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन है. जबकि तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड है.
भारत को मिला 80वां स्थान
Ranking of Indian Passport: ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट में भारत को 80वां स्थान मिला है. भारत के लोग 62 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. पिछले साल भारत इस लिस्ट में 83वें स्थान पर था. भारत के साथ इस बार उज्बेकिस्तान भी 80वें नंबर पर है. वहीं चीन और पापुआ न्यू गिनी को इस बार की लिस्ट में 62वां स्थान मिला है। 104 देशों की लिस्ट में अफगानिस्तान सबसे आखिरी में हैं.
पाकिस्तान लास्ट से चौथे स्थान पर
चौथे स्थान पर बेल्जियम, लक्समबर्ग, नार्वे, पुर्तगाल और ब्रिटेन है. वहीं पांचवे स्थान पर ग्रीस, माल्टा और स्विट्जरलैंड है. अगर सबसे कमजोर पासपोर्ट वाले देश की बात करें तो पाकिस्तान का चौथा नंबर है. पाकिस्तान से यमन आगे है. जहां हूतियों का प्रभाव है. सबसे कमजोर पासपोर्ट में पाकिस्तान की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पासपोर्ट की स्थिति युद्ध झेल रहे यमन और सोमालिया से भी ख़राब है. इसके अलावा नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका का पासपोर्ट भी कमजोर देशों की श्रेणी में है.