Site icon SHABD SANCHI

बाबर ने कि थी मैच फिक्स, अब PCB लेगी खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान T20 World Cup 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. ये पहले राउंड से ही बाहर हो गए. इसके बाद बाबर और PCB की काफी आलोचना हो रही है. एक पत्रकार ने तो बाबर पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगा दिया. अब खबर है कि PCB इस पत्रकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है. एक खबर और भी है. कहा जा रहा है कि बाबर आजम अपने साथियों से नाखुश हैं. वह इसकी शिकायत पीसीबी से करने जा रहे हैं.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB पंजाब सरकार के एक नए कानून की मदद लेने जा रही है. इसके जरिए डिजिटल और मेनस्ट्रीम मीडिया पर इस वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के दौरान फ्रेंचाइजियों द्वारा विदेशी खिलाड़ियों पर आरोप लगाने या निजी हमले करने वाली एक्शन फिल्में बनाई गईं. हाल ही में एक बड़े विदेशी पत्रकार ने कप्तान बाबर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था.

Read More: Shabd Sanchi Special रूपहली यादें | Dadasaheb Phalke Birth Anniversary

इस मामले में PCB के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि बोर्ड के कानूनी विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. सूत्र ने कहा,

‘इन लोगों से अपने आरोप साबित करने या नए कानून के तहत कार्रवाई का सामना करने के लिए कहा जाएगा।’

पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा ने हाल ही में डिजिटल मीडिया और मानहानि से संबंधित एक विधेयक पारित किया है। इसके तहत अगर कोई डिजिटल पत्रकार या मीडियाकर्मी किसी सार्वजनिक हस्ती पर बेबुनियाद आरोप लगाता है, या व्यक्तिगत हमले करता है, जिसके कारण उस व्यक्ति को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। तो आरोप लगाने वाले को भारी जुर्माने के साथ-साथ जेल की सजा भी हो सकती है. कानून यह भी कहता है कि इस मामले का फैसला छह महीने के भीतर आ जाना चाहिए.

Read More: SMART WATCH- घड़ी के दामों में मिल रही हैं स्मार्टवॉच, आप भी जानिए!

दरअसल, पाकिस्तानी पत्रकार मुबाशिर लुकमान ने हाल ही में बाबर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड कप मैच हारने पर बाबर को महंगे तोहफे मिले थे. लुकमान ने एक वायरल वीडियो में कहा था,

‘अभी कुछ दिन पहले ही बाबर आजम को ऑडी ई-ट्रॉन कार मिली थी. यह एक अद्भुत कार है, मेरे पास भी है। लेकिन उन्हें तब पछतावा होगा जब बारिश में इसके बिजली के बोर्ड फटने लगेंगे। बाबर ने कहा था कि यह कार उनके भाई ने तोहफे में दी थी. लेकिन मुझे पता चला है कि उसका भाई कुछ नहीं करता. जब मुझे कार के बारे में पता चला. तो एक सूत्र ने कहा- अगर आप अमेरिका, अफगानिस्तान, नीदरलैंड या आयरलैंड से मैच हार जाते हैं तो आपको एक कार, दुबई में एक घर और ऑस्ट्रेलिया में एक प्लॉट जरूर मिलेगा।

वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के बाद पाकिस्तानी टीम में बड़े बदलाव होने वाले हैं. पीसीबी की ओर से लगातार ऐसे सिग्नल दिए जा रहे हैं. इस मामले में एक अपडेट ये भी है कि कप्तान बाबर कुछ खिलाड़ियों से नाखुश हैं. उन्होंने इन खिलाड़ियों की शिकायत करने का मन बना लिया है. हालांकि, अभी तक इन खिलाड़ियों के नाम सामने नहीं आए हैं.

Visit On Our youtube Channel: https://youtu.be/4KSGrguxFUw?si=3_J2cSszspsQYwCt

Exit mobile version