Site icon SHABD SANCHI

WORLD CUP 2023: सारा तेंदुलकर ने किया शुभमन गिल के लिए कुछ ऐसा जिसे देख फैंस हुए हैरान

पूरे देश में अभी सिर्फ एक ही ख़बर सबसे ज्यादा चल रही है और वह है वर्ल्ड कप! भारत श्रीलंका से मैच जीत चुका है और हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं। भारत का अगला मैच 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाला है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वायरल पोस्ट में सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल के लिए कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देखकर सभी फैन्स सारा तेंदुलकर की काफी तारीफ कर रहे हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत और श्रीलंका का मैच चल रहा था। जिस बीच शुभमन गिल 92 रन बनाने के बाद आउट हो जाते हैं और उसके बाद सारा तेंदुलकर उनके लिए कुछ ऐसा कर दिखाती हैं जिसे देखकर सारे फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ करते नज़र आ रहे हैं।

आए दिन सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल एक इवेंट में पहुंचे थे जहां उनकी फ़ोटो काफी ज्यादा वायरल हुई थी और अब एक बार फिर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल चर्चा में आ गए हैं।

बीते गुरुवार श्रीलंका और इंडिया के बीच चल रहे मैच को देखने के लिए सारा तेंदुलकर भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थी। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को लगभग 302 रन से हरा दिया था। शुभमन गिल ने इस मैच में 92 रन बनाए थे और इसी के साथ वह मैच में अपनी सेंचुरी पूरी होने से पहले ही आउट हो गए थे। जिसके बाद सारा तेंदुलकर ने खड़े होकर उनके लिए ताली बजाई।

अब सारा तेंदुलकर की खड़े हो कर ताली बजाने की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और ये फैंस को काफ़ी पसंद भी आ रही है। इस पोस्ट को देखने के बाद सभी फैन्स सारा तेंदुलकर की तारीफ करते नजर आ रहे है।

Exit mobile version