Site icon SHABD SANCHI

World Cup 2023: पाकिस्तानी क्रिकेटर का आरोप, भारतीय खिलाडियों को ICC अलग गेंद देती है

HASAN RAZA

HASAN RAZA

वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगातार सातवीं जीत हासिल कर ली है और इसी के साथ भारत वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। जब से भारत ने श्रीलंका पर जीत हासिल की है दुनिया भर में भारत की तारीफ हो रही है, खास तौर पर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की। दुनिया भर के कई क्रिकेटर्स यहां तक की पाकिस्तान के भी खिलाडी, भारतीय प्लेयर्स की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं.जिसमे शोएब अख्तर और वसीम अकरम जैसे पूर्व पाकिस्तानी खिलाडी भी शामिल है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन रजा का भारतीय गेंदबाजों पर आरोप

लेकिन लगता है कि पूर्व पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेटर हसन रजा को भारतीय खिलाड़ियों की वाहवाही हजम नहीं हो रही है।दरअसल 2 नवंबर को हुए भारत श्रीलंका के मैच में भारत में जीत हासिल की है जिसके बाद से पकिस्तान के न्यूज चैनल्स पर भारत की वाहवाही हो रही है लेकिन इसी दौरान पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर एक लाइव शो में हसन ने भारतीय गेंदबाजों पर शक करते हुए आईसीसी की ओर से दी जाने वाली गेंद की जांच करने को कहा है। उनका कहना है की भारतीय गेंदबाजों को आईसीसी या बीसीसीआई द्वारा जो बॉल दी जाती है, उसकी जांच की जानी चाहिए।

दरअसल, 2 नवंबर को पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल में चल रहे एक शो पर न्यूज़ एंकर ने हसन रजा से पूछा कि क्या इंडिया को अजीबोगरीब किस्म की स्विंग दी जा रही है।

“इंडिया को जिस तरह का स्विंग और सीम मिल रहा है, ऐसा लग रहा है की बॉल सीधे विकेट पर जा रही है. कही ऐसा तो नहीं की गेंद के साथ कुछ गड़बड़ी की जा रही है.”

इसपर रजा जवाब देते हुए कहते है की:

“हाँ बिलकुल DRS के फैसले भी बहुत ज्यादा इंडिया के फेवर में जा रहे है,ऐसा लग रहा है की दूसरी पारी में गेंद बदल जाती है.”

“शमी ने जब गेंद फेका तो मैथ्यूस देखते रह गए. ये क्या हो रहा है गेंद के साथ.ICC या BCCI जो गेंद दे रहा है, उसकी जाँच होनी चाहिए।”

सोशल मीडिया पर यह क्लिप काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। 2 मिनट 55 सेकंड के इस वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत के गेंदबाजों पर संदेह जताते नजर आ रहे हैं। वही इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रीट्वीट करते हुए लिखा की:

“यह क्या कोई क्रिकेट शो है अगर नहीं है तो अंग्रेजी में सटायर या कॉमेडी शो लिख देना चाहिए था.”

वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगातार सातवीं जीत हासिल कर ली है और इसी के साथ भारत वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुँच चूका है.

Exit mobile version