Site iconSite icon SHABD SANCHI

World Cup 2023: विश्व कप के बाद बदल जायेंगे भारतीय टीम के कप्तान?

World Cup 2023World Cup 2023

World Cup 2023

World Cup 2023: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ 2007 विश्व कप में उसे टीम के कप्तान थे जो शुरुआती दौर में बाहर हो गई थी, जिससे अब वह रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में इसकी भरपाई करना चाहेंगे. द्रविड़ के नाम वनडे में 10,0889 रन है लेकिन भारतीय कप्तान के तौर पर 2007 विश्व कप से उनकी विरासत में जो दाग लगा उसे कोच के तौर पर वह 16 साल बाद मिटाना चाह रहे होंगे,जब उनके खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में उतरेंगे. दिलचस्प बात है कि भारतीय कोच के रूप में उनके 2 साल के अनुबंध का अंतिम दिन भी रविवार ही है. उनका अनुबंध संयुक्त अरब अमीरात में टीम के 2021 t20 विश्व कप के ग्रुप लीग के बाहर होने के बाद शुरू हुआ था.

भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप में अपना अभियान शुरू करने से कुछ दिन पहले मुख्य खोज राहुल द्रविड़ ने कहा कि अपने कुछ पुराने दोस्तों से मुलाकात की जिससे की तरह ताजा हो सकें. डेविड तनाव मुक्त माहौल में रहे जो दबाव से निबटने की उनकी योजना थी. यह इसलिए भी समझ में आता है क्योंकि द्रविड़ अगले लगभग 1 महीने तक खुद को बाहरी दुनिया से दूर रखने वाले थे. दलवीर जैसे व्यक्ति के लिए भी यह आसान जीवन नहीं है जिनका क्रिकेट में संपर्क दशकों, प्रारूपों और विभिन्न भूमिकाओं में फैला हुआ है.

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आज वनडे विश्व कप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. भारत के पास 12 वर्ष बाद फिर घरेलू मैदान में विश्व खिताब उठाने का मौका होगा. भारत ने अंतिम बार मुंबई में 2011 में धोनी की कप्तानी में विश्व खिताब जीता था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के लिए फाइनल का सफर आसान नहीं होने वाला है.

Exit mobile version