Site icon SHABD SANCHI

World Cancer Awareness Day 2024: क्यों और कैसे मनाया जाता है?

World Cancer Awareness Day 2024 in hindi: ‘कैंसर’ एक छोटा सा शब्द, जो आपके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. यह शब्द सुनने में जितना छोटा लगता है, इसका प्रभाव उससे भी कई ज्यादा घातक होता है. कैंसर से हर साल कई लोगों की मौत होती है, हर साल कोई न कोई अपने परिवार या किसी अपने को इस बीमारी में खो देता है. बात अगर साल 2018 के आकड़ों की करें तो तक़रीबन 90 लाख लोगों की मौत इस खतरनाक बीमारी से हुई थी. कैंसर व्यक्ति के किसी भी हिस्से में हो सकता है.

दरअसल, पिछले साल के मुताबिक कैंसर के मामले 77% बड़ गए है. इसका कारण यह भी कि अधिकतर लोग इस घातक बीमारी से संक्रमित हैं या नहीं, उन्हें यह पता भी नहीं चल पता और वह दुनिया को अलविदा कह देते है. यही वजह है कि इस बीमारी से बचने और लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर अवरेनेस्स डे (World Cancer Awareness Day 2024) के रूप में मनाया जाता है.

वर्ल्ड कैंसर डे पर क्या होता है?

What happens on World Cancer Day: yवर्ल्ड कैंसर डे पर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए एक मुहीम चलाई जाती है. हर साल इसका एक थीम (World Cancer Day Theme 2024) भी तय किया जाता है, जिसपर काम किया जाता है. साल 2022-2024 का थीम ‘क्लोज द केयर गैप’ (Close the Care Gap) तय किया गया है. यह देश की आय, आयु, लिंग, जातीयता आदि के विभिन्न समूहों द्वारा सामना की जाने वाली कैंसर देखभाल सेवाओं तक पहुंच में अंतर को समाप्त करने पर फोकस करता है.

Also Read: https://shabdsanchi.com/what-is-cervical-cancer-in-hindi/

वर्ल्ड कैंसर डे पर जागरूकता फैलाने के लिए क्या करना चाहिए?

What should be done to spread awareness on World Cancer Day: वर्ल्ड कैंसर डे पर जागरूकता फैलाने के लिए हर वर्ग के लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचना अति आवश्यक है. जिसके लिए स्कूल, कॉलेज में इसकी क्लासेज दी जा सकती है. सेमिनार या स्थानीय कार्यक्रम का आयोजन करवाएं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो या पोस्ट शेयर कर इसके बारे में जानकारी दी जा सकती है. इसके लिए हेल्थ एक्सपर्ट की मदद से लोगों के बीच नियमित स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग को प्रोत्साहित करें. 

Exit mobile version