Workshop at APSU Rewa: छात्रों में कौशल विकास संवर्धन के लिए संचार अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में दो सप्ताह से चल रही कार्यशाला का समापन समारोहपूर्वक किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो राजेंद्र कुमार कुड़रिया ने संचार कौशल के विविध आयामों पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कौशल पक्ष ही प्रगति का आधार होता है। आपमें सामाजिक व्यवहार और नेतृत्व की भावना भी इसी से जागृत होती है।
कुलसचिव प्रो. सुरेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि यह कार्यशाला छात्रों में संचार कौशल को मूर्त रूप देने वाली है। इससे छात्र अपने भीतरी प्रतिभा को निखार सकेंगे और व्यक्तित्व का विकास कर सकेंगे। प्रो. श्रीकांत मिश्रा ने बोध कथा के माध्यम से जीवन कौशल के आयाम को साझा किया। डॉ. अनुराग मिश्रा ने संचार कौशल के सूत्रों को आत्मसात करने के लिए कहा। छात्र सौरभ मिश्रा एवं मोना चंदानन द्वारा कार्यशाला का फीडबैक प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला का प्रतिवेदन संयोजक डॉ. लक्ष्मीकांत चंदेला ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कुलपति द्वारा प्रतियोगिता उत्कृष्ट छात्रों और प्रशिक्षणार्थियों एवं विषय विशेषज्ञों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संचालन डॉ. बारेलाल जैन तथा आभार प्रदर्शन डॉ. चंद्र प्रकाश पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. निशा पटेल, रामकृपाल, डॉ. शोभारानी दुबे, डॉ. रितु सिं, डॉ. अंशु केसरवानी, डॉ. प्रतीक्षा पांडे, डॉ. अरुण पांडे सहित छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।