Satna News: मैरिज गार्डन में पुताई के दौरान 20 फीट ऊंचाई से गिरे श्रमिक की दर्दनाक मौत, वीडियो वायरल

Worker dies after falling from a height while painting in Satna

Worker dies after falling from a height while painting in Satna: सतना जिले के कोलगवान थाना क्षेत्र अंतर्गत कैमा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मैरिज गार्डन की इमारत में पुताई (प्लास्टर) का काम कर रहे एक युवा श्रमिक की करीब 20 फीट की ऊंचाई से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित शुक्ला के रूप में हुई है।घटना उस समय हुई जब अमित दूसरे माले पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के पुताई का काम कर रहा था। अचानक उसका पैर फिसला और वह सीधे नीचे जा गिरा।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें श्रमिक को ऊंचाई से गिरते हुए साफ देखा जा सकता है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रारंभिक जांच में लापरवाही सामने आने के बाद कोलगवान पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ धारा 304-A (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ठेकेदार की लापरवाही आई सामने

परिजनों का कहना है कि न तो श्रमिक को कोई सेफ्टी बेल्ट दी गई थी और न ही हेलमेट या अन्य सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए गए थे। ठेकेदार की घोर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। साथ ही निर्माण कार्यों में श्रमिकों की सुरक्षा के लिए सख्त नियम लागू करने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। पुलिस ने बताया कि ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की गहन जांच जारी है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर निर्माण क्षेत्र में श्रमिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *