Site icon SHABD SANCHI

एफएमएस 98 इलेवन व पत्रकार इलेवन रीवा के बीच खेला गया शानदार मैत्री क्रिकेट मैच

Rewa MP News

रीवा/ एफएमएस 98 इलेवन एवं पत्रकार इलेवन रीवा के बीच होली मिलन के साथ शानदार मैत्री क्रिकेट मैच 16 मार्च को सुबह 9: 30 बजे से एपीएस स्टेडियम में खेला गया जिसमें एफएमएस 98 इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओभर 95 रन बनाकर पत्रकार इलेवन को जीत के लिए 96 रनों का लक्ष्य दिया जिसे पत्रकार इलेवन ने 11 वें ओभर में ही 2 विकेट्स शेष रहते मैच जीत लिया।

गौरव तिवारी के नेतृत्व में एफएमएस 98 इलेवन की अनुभवी टीम अमरजीत सिंह, सतीश सिंह, समीर खान, राहुल खंडेलवाल, कपिस पांडेय, बलवीर सिंह, अमित शुक्ला, सुनील आहूजा, अभिजीत शुक्ला, मितेश खरे, मयंक गोयल, डॉक्टर पीयूष दुबे के साथ मैदान में उतरी वहीं पत्रकार इलेवन टीम विवेक सिंह की कप्तानी में सोनू तिवारी, शिवशंकर, प्रखर गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, टीपी सिंह, अनुराग, निकी वर्मा, संतोष, ऋषभ, विजय के साथ मैदान में उतर कर बेहतरीन क्रिकेट खेल का नजारा पेश किया।

इस मुकाबले में मैंन ऑफ द मैच एफएमएस 98 इलेवन के अमर जीत सिंह को दिया गया, वही पत्रकार इलेवन के सभी खिलाड़ियों को वरिष्ठ पत्रकार व सीनियर खिलाड़ी जावेद अंसारी, क्रिकेटर शकील खान व श्रीप्रकाश तोमर के विशेष अतिथि में एफएमएस 98 की ओर से विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस पूरे मुकाबले मे दोनों ही टीमों का परफॉरमेंस शानदार रहा। मैच के सफल आयोजन में एपीएस विश्वविद्यालय के ख़ेलविभाग संचालक रामभूषण मिश्रा, विजयप्रताप सिंह, शिवराज सिंह, विपिन वर्मा का विशेष सहयोग रहा जिसके लिए दोनों टीमों के कप्तान सहित खिलाड़ियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version