Women’s T20 World Cup : दुबई में होगा India-Pakistan मुकाबला, ICC ने जारी किया संशोधित शेड्यूल

Dubai to host India-Pakistan match and final as ICC updates T20 World Cup schedule

दुबई 6 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले की मेजबानी करने के लिए तैयार है। दरअसल आईसीसी ने आगामी महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। 18 दिन तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 20 अक्टूबर को दुबई में ही होगा।

बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट के कारण टूर्नामेंट का आयोजन वहां संभव नहीं हो पाने के कारण इसे संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया।

शारजाह में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला

इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला दूसरा शहर शारजाह है, जहां 13 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मुक़ाबला खेला जाएगा। यह एकमात्र लीग मुक़ाबला है जिसमें हरमनप्रीत कौर (Indian Captain Harmanpreet Kaur) की टीम दुबई से बाहर खेलेगी। शारजाह 18 अक्टूबर को दूसरे सेमीफ़ाइनल की मेज़बानी भी करेगा। अगर भारत क्वालिफाई करता है, तो वह 17 अक्टूबर को दुबई में पहला सेमीफ़ाइनल खेलेगा।

ग्रुप में नहीं हुआ है कोई बदलाव

ग्रुप पहले की तरह ही रहेंगे, छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका (Australia, India, New Zealand, Pakistan and Sri Lanka) ग्रुप ए में हैं। दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड (South Africa, England, West Indies, Bangladesh and Scotland) को ग्रुप बी में रखा गया है।

सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे

प्रत्येक टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। आईसीसी ने कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे तय किया गया है।

टूर्नामेंट से पहले 28 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक 10 अभ्यास मैच आयोजित किये जायेंगे।

संशोधित शेड्यूल:

दिनांकदिनमैचजगहसमय (स्थानीय)
3 अक्टूबरगुरुवारबांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंडशारजाह2:00 PM
3 अक्टूबरगुरुवारपाकिस्तान बनाम श्रीलंकाशारजाह6:00 PM
4 अक्टूबरशुक्रवारदक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीजदुबई2:00 PM
4 अक्टूबरशुक्रवारभारत बनाम न्यूजीलैंडदुबई6:00 PM
5 अक्टूबरशनिवारबांग्लादेश बनाम इंग्लैंडशारजाह2:00 PM
5 अक्टूबरशनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंकाशारजाह6:00 PM
6 अक्टूबररविवारभारत बनाम पाकिस्तानदुबई2:00 PM
6 अक्टूबररविवारवेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंडदुबई6:00 PM
7 अक्टूबरसोमवारइंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकाशारजाह6:00 PM
8 अक्टूबरमंगलवारऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंडशारजाह6:00 PM
9 अक्टूबरबुधवारदक्षिण अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंडदुबई2:00 PM
9 अक्टूबरबुधवारभारत बनाम श्रीलंकादुबई6:00 PM
10 अक्टूबरगुरुवारबांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीजशारजाह6:00 PM
11 अक्टूबरशुक्रवारऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तानदुबई6:00 PM
12 अक्टूबरशनिवारन्यूजीलैंड बनाम श्रीलंकाशारजाह2:00 PM
12 अक्टूबरशनिवारबांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीकादुबई6:00 PM
13 अक्टूबररविवारइंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंडशारजाह2:00 PM
13 अक्टूबरसोमवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलियादुबई6:00 PM
14 अक्टूबरमंगलवारपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडशारजाह6:00 PM
15 अक्टूबरगुरुवारइंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीजदुबई6:00 PM
17 अक्टूबरशुक्रवारसेमीफाइनल 1शारजाह6:00 PM
18 अक्टूबररविवारसेमीफाइनल 2दुबई6:00 PM
20 अक्टूबरसोमवारफाइनलदुबई6:00 PM

ये भी पढ़ें – कौन हैं Rohan Jaitley? जो Jay Shah की जगह BCCI के अगले सचिव बन सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *