Site icon SHABD SANCHI

रीवा संभाग की महिला सीनियर क्रिकेट टीम घोषित

Women's senior cricket team of Rewa division declared

Women's senior cricket team of Rewa division declared

Women’s senior cricket team of Rewa division declared: अगामी 12 अप्रेल से ग्वालियर में खेली जाने वाली स्वर्गीय जेएस आनंद अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली रीवा संभाग की महिला सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा चयनसमिति के सदस्य धीरेन्द्र शुक्ला, कमलेश शुक्ला एवं निशी मिश्रा के द्वारा की गयी है। टीम के कप्तान की जिम्मेदारी आल राउंडर नित्या तिवारी को दी गयी है। जबकि मध्यम तेज गेंदबाज काजल सिंह को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इनके अलावा टीम में इशिका सिंह, रचना यादव, सारिका सिंह, महक सिंह, सरस्वती वर्मा, शुभम सिंह, समृद्धि त्रिपाठी, अर्चिता सिंह, दीप्ति सिंह, दिव्या मिश्रा, रिचा सिंह, अंशिका पाण्डेय एवं प्रिया सिंह शामिल है। निशी मिश्रा टीम की कोच है और संभागीय खिलाड़ी निकिता सिंह टीम की मैनेजर होंगी। 

Exit mobile version