Site icon SHABD SANCHI

महिलाओं ने सम्हाला सीएम मोहन की सुरक्षा का जिम्मा, वाहन चलाने समेत रखी पूरी सिक्योरटी

एमपी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में महिला आर्फीसरों को तैनात किया गया, हांलाकि यह व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महज एक ही दिन के लिए बनाई गई, तो इसे अभिनव प्रयोग के रूप में भी देखा जा रहा है। जानकारी के तहत महिला दिवस के अवसर पर मोहन यादव के वाहन चलाने की जिम्मेदारी सहित सुरक्षा और व्यवस्था सब कुछ महिला अधिकारियों के कंधों पर रही है।

ये अधिकारी रही तैनात

महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के पास रही है, वहीं मुख्यमंत्री का वाहन इंस्पेक्टर इरशाद अली चला रही थीं. कारकेड के वाहनों की जिम्मेदारी सपना सहित अन्य महिला चालकों पर रही. ओएसडी का दायित्व अंडर सेक्रेटरी श्रीलेखा क्षोत्रीय निभाई हैं और प्रेस अधिकारी की जिम्मेदारी बिंदु सुनील और सोनिया परिहार के पास रही है।

अब महिला सशक्तीकरण

सीएम मोहन यादव ने कहां कि हमारी संस्कृति ही मां और बहन प्रधान है। उन्होने कहां कि मै सभी बहनों को बंधाई देता हूं। आज पूरी जिम्मेदारी महिला बहनों ने सम्हाली है। सीएम डूयुटी में तैनात महिला आर्फिसरों का कहना है कि अब वास्तव में महिला सशक्तीकरण हो रहा है और आज महिलाएं किसी से पीछे नही है। वे सभी कामों को अच्छी तरह से पूरा कर रही है।

Exit mobile version