Site icon SHABD SANCHI

महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई प्रारंभ

Women Polytechnic College Bhopal Admission 2025

Women Polytechnic College Bhopal Admission 2025

Women Polytechnic College Bhopal Admission 2025 | राज्य शासन के तकनीकी शिक्षा संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के समस्त पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया हेतु पंजीयन 30 अप्रैल से प्रारंभ कर दिया गया है। पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में अर्हकारी परीक्षा 10वीं के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।

शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की प्राचार्य विजया शिन्दे द्वारा बताया गया कि ऐसे उम्मीदवार भी पंजीयन कर सकते है जो सत्र 2024-2025 में 10वी कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए है एवं जिनका परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है, ऐसे उम्मीदवार यदि प्रवेश के लिये अपना रजिस्ट्रेशन कराते है तो उन्हें परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कांउसलिंग पोर्टल पर परीक्षा परिणाम का विवरण दर्ज कर काउंसलिंग प्रक्रिया को पूर्ण करना आवश्यक होगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद फिर शुरू होगा टूर्नामेंट, BCCI ने घोषित की नई तारीख और वेन्यू

अभ्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में मदद के लिये सभी शासकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर स्थापित किए गए हैं। प्राचार्य विजया शिंदे द्वारा बताया गया समस्त पाठ्यक्रम एआईसीटीई, आरजीपीवी एवं काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर से संबद्ध हैं।

शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में अनेक रोजगार मूलक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। वर्तमान में संस्थान में चार डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, फैशन टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर एंड इंटीरियर डिजाईन एवं होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी संचालित किये जा रहे है।

इन सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया अध्यक्ष काउंसलिंग समिति, आयुक्त तकनीकी शिक्षा संचालनालय भोपाल द्वारा ऑनलाईन आयोजित की जा रही है।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 01 जून 2025 है। यह इंदौर जिले का एकमात्र शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय है जो कि न्यूनतम शिक्षण शुल्क 10 हजार रुपए मात्र प्रतिवर्ष पर छात्राओं को विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम उपलब्ध करवा रहा है

यह भी पढ़ें: इंदौर के हॉस्पिटल को बंम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने की सर्चिग

छात्राओं के व्यावसायिक एवं रचनात्मक विकास हेतु संस्था द्वारा समय-समय पर एक्सपर्ट लेक्चर, इंडस्ट्री विजिट , वर्कशाप, इंटर्नशिप एवं सेमिनार का आयोजन किया जाता है। सर्वसुविधा युक्त एवं आधुनिक उपकरणों से लैस विभिन्न प्रयोगशालाओं द्वारा छात्राओं को प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया जाता है।

सभी विभागों की अंतिम वर्ष की छात्राओं हेतु प्रतिवर्ष ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा विभिन्न कंपनियों में छात्राओं का प्लेसमेन्ट करवाया जाता है, जिस कारण से विगत कई वर्षों में छात्राओं का डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की ओर रूझान अत्यधिक बढ़ गया है।

Exit mobile version