Women cheated of around Rs 78 lakh in Rewa: रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बासघाट मोहल्ले में समूह के नाम पर 15 महिलाओं के साथ करीब 78 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगी का शिकार हो चुकी महिलाओं के मुताबिक बास घाट मोहल्ला निवासी समूह चलने वाली मंजू सिंह नमक महिला बीते करीब 15 दिनों से अचानक घर से लापता हो गई है। उक्त महिला का फोन भी बंद है और उसके संबंध में किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है।
पीड़ित महिलाओं द्वारा बताया गया कि महिला ने करीब 15 से 20 महिलाओं से 78 लाख तक की राशि ठग लिए हैं। हर एक महिला से करीब तीन से 5 लाख तक की ठगी की गई है। पीड़ित महिलाओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।