Indian Railway CCTV News: इंडियन रेलवे ने पैसेंजर की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. जी हाँ इसके तहत दरवाजे पर खड़े होकर अपराध करने वालों और कोच में एंट्री करने वाले हर यात्री पर नजर रहेगी. गौरतलब है कि, इसके लिए रेलवे ने शानदार योजना बनाई है. अब आप ट्रेन से बेखौफ होकर सफर कर सकेंगे. इतना ही नहीं लोकोमोटिव भी ट्रैक के आसपास हो रही सभी गतिविधियों पर नजर रखेगा.
कोच में होंगे 4 डोम कैमरे
आपको बताएं कि, रेल मंत्रालय ने सभी 74,000 डिब्बों और 15,000 इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है. इसका उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर नजर रखना और यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाना है. ये कैमरे इतने आधुनिक होंगे कि 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार और कम रोशनी में भी साफ तस्वीरें रिकॉर्ड करेंगे.
आपको यह भी बता दें कि, उत्तर रेलवे में कुछ डिब्बों और इंजनों में पहले ही सीसीटीवी कैमरों का ट्रायल किया जा चुका है, जो सफल रहा. इसी आधार पर रेल मंत्रालय ने सभी डिब्बों और इंजनों में कैमरे लगाने की मंजूरी दे दी है.
प्रवेश द्वार के दोनो तरफ लगेंगे कैमरे
हर कोच में 4 डोम-प्रकार के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. प्रत्येक कोच के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ दो-दो कैमरे होंगे, ताकि सभी चार दरवाजों पर नजर रखी जा सके. वहीं, प्रत्येक इंजन में छह कैमरे लगाए जाएंगे. इनमें से एक कैमरा सामने, एक पीछे, एक बाईं ओर और एक दाईं ओर होगा, जो बाहर की निगरानी करेंगे. इसके अलावा, इंजन के अंदर सामने और पीछे एक-एक डोम कैमरा और दो डेस्क-माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे.
STQC द्वारा प्रमाणित होंगे ये कैमरे
ये सभी कैमरे स्टैंडर्डाइजेशन टेस्टिंग एंड क्वालिटी सर्टिफिकेशन (STQC) द्वारा प्रमाणित होंगे, ताकि उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित हो. कैमरे केवल डिब्बों के दरवाजों के पास सामान्य क्षेत्रों में लगाए जाएंगे. इससे यात्रियों की प्राइवेसी बनी रहेगी और साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी. इन कैमरों से रेलवे कर्मचारियों को बदमाशों और गलत गतिविधियों की पहचान करने में मदद मिलेगी.
High Quality Camera होंगे
रेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कैमरे उच्च गुणवत्ता वाले हों और तेज गति वाली ट्रेनों में भी साफ फुटेज दे सकें. इसके साथ ही, रेलवे इंडिया-एआई मिशन के साथ मिलकर इन कैमरों से मिलने वाले डेटा पर एआई का उपयोग करने की संभावनाएं तलाश रहा है. इससे सुरक्षा और निगरानी को और बेहतर किया जा सकेगा.
नॉर्थ रेलवे में 6,139 डिब्बों में लगे कैमरे
उत्तर रेलवे में अब तक 6,139 डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. इनमें 3,853 LHB डिब्बे, 1,436 ICF डिब्बे और 850 EMU/MEMU/DEMU डिब्बे शामिल हैं.