पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना की धरती को यू ही रत्नगर्भा नही कहा जाता है। इस धरती से एक महिला की किस्मत चमक गई है। महिला को महज एक हफ्ते के अंदर ही पन्ना की खदान से 8 हीरे मिले है। हीरा कार्यालय के अनुसार इनमें से 6 हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं, जिनका अच्छा रेट मिलेगा। पन्ना हीरा कार्यालय प्रशासन जल्द ही मजदूर के हीरों को नीलामी के लिए रखेगा और नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद खुदाई में हीरा प्राप्त करने वाले मजदूरों को हीरों की कीमत मिलेगी।
पति-पत्नी कर रहे थें खुदाई
जानकारी के तहत जिस महिला को ये कीमती हीरे मिले है वह बड़गड़ी गांव की रहने वाली महिला मजदूर रचना गोलदार है। वह अपने पति के साथ मिलकर हजारा मुद्दा क्षेत्र में हीरा खदान का पट्टा लेकर हीरे की तलाश शुरू की थी। उन्हें एक हफ्ते में चमचमाते 8 हीरे मिले हैं। रचना और उनके पति ने यह हीरे जिला हीरा कार्यालय में जमा करा दिए हैं। पति और पत्नी दोनों मजदूरी करते हैं और मिलकर हीरा तलाशते रहे थें।
हीरा नगरी के नाम के नाम से मशहूर है पन्ना
बुदेलखंड में बसा पन्ना हीरा नगरी के नाम से इसीलिए जाना जाता है, कि इस धरती में हीरा जैसा बेशकीमती रत्न मौजूद है। इस धरती पर हीरा की तलाश करने के लिए देश भर से लोग आते है तो वही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, गुजरात समेत अन्य राज्यों के व्यापारी पन्ना के हीरा कार्यालय में हीरा की खरीदी करने के लिए भी पहुचते है। यहा बोली लगाकर हीरों को नीलम किया जाता है।