रीवा में छेड़खानी का विरोध करने पर पत्थर से फोड़ दिया महिला का सिर

Woman's head broken with stone for protesting against teasing in Rewa

Woman’s head broken with stone for protesting against teasing in Rewa: रीवा में चोरी करने के इरादे से घर में घुसे चोर ने अकेली महिला के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया, विरोध करने पर आरोपी ने महिला के सिर पर पत्थर पटक दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में रहने वाली वर्षा साकेत नाम की महिलाओं का पति घर से बाहर रहकर नौकरी करता है, जबकि महिला घर पर अकेली रहती है। बीती देर रात गांव का ही दीपक साकेत नाम का युवक चोरी करने के इरादे से घर में घुसा, जहां महिला को अकेला देख उसकी नीयत बिगड़ गई और उसने छेड़खानी शुरू कर दी। इस बीच महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसके सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *