Site icon SHABD SANCHI

इंदौर रेलवे स्टेशन पर टुकड़ों में मिला महिला का शव, ट्रॉली बैग और थैले में रखे थे टुकड़े

Woman's body found in pieces at Indore railway station: इंदौर के रेलवे स्टेशन पर यार्ड की सफाई के दौरान एक महिला का शव मिला है। सफाईकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 10 बजे महू से इंदौर ट्रेन यार्ड में आकर खड़ी हुई। जहां ट्रेन की सफाई की जाती है। सफाई के लिए सफाईकर्मी इंजिन के पीछे दूसरे नंबर के कोच में पहुंचा। यहां झाड़ू लगाते समय बर्थ के नीचे अटक गया। सफाईकर्मी को लगा कि कोई सामान भूल गया होगा। उसने जब झांककर देखा तो वहां बैग और थैला रखा हुआ था। उसे खींचकर बाहर निकाला। रेगजीन वाले बैग लॉक नहीं लगा था, जिसे खोलकर देखा तो उसमें महिला का धड़ दिखाई दिया, जिसमें हाथ नहीं थे। यह देखकर उसके होश उड़ गए। तत्काल उसने जीआरपी को सूचना दी।

पुलिस के आने पर जब थैले को खोला गया तो उसमें शरीर के कमर के नीचे का हिस्सा और कटे हुए हाथ मिले। पुलिस ने तत्काल अपने वरिष्ठ अफसरों को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को एमवाय अस्पताल भेजा है। टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक शनिवार रात करीब 12 बजे सफाई कर्मी ने इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह ट्रेन सुबह 8 बजे नागदा जाती है। इसके पहले यार्ड में आकर खड़ी होती है। रात को 8 बजे के करीब यह महू से चलती है। पुलिस का मानना है कि शव को वहीं से रखा गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटाई जा रही है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version