Site icon SHABD SANCHI

रीवा में युवती का फंदे पर लटकता मिला शव, परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

rewa news

rewa news

रीवा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक युवती का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला। घटना को लेकर परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। परिजन भले ही प्रेमी द्वारा युवती की हत्या की आशंका जाता रहे हैं। लेकिन प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।

इसे भी पढ़ें : Nalanda University 815 साल बाद फिर आएगी वजूद में, PM मोदी नए कैंपस का करेंगे उद्घाटन, जानिए यूनिवर्सिटी का इतिहास और अहमियत

जानकारी के मुताबिक पूरी घटना शाहपुर थाना क्षेत्र की है। मंगलवार की रात युवती अपनी भाभी के साथ घर के आंगन में सो रही थी। रात के करीब दो बजे घर के बाहर भोंक रहे कुत्तों की आवाज सुनकर जब भाभी की नींद खुली तो युवती बिस्तर पर नहीं थी। घर के अंदर तलाश करने पर वह नहीं मिली। परिजन जब उसे ढूंढने के लिए बाहर निकले तो बाहर एक युवक बाइक के पास खड़ा मिला। जिसे परिजनों ने घेरकर पकड़ लिया। दरअसल यह युवक युवती का प्रेमी था, जो देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए था। युवक को पकड़कर परिजन जब वापस घर के अंदर आए तो घर में युवती का शव फंदे पर लटक रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों के आरोप पर युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है। वहीं थाना प्रभारी भीमचंद्र विश्वास के मुताबिक प्रारंभिक जांच में हत्या के साक्ष्य नहीं मिले हैं। युवक रात में निमंत्रण में शामिल होने के लिए पास के गांव में आया था, इसी दौरान रात में वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version