Bhopal Central Jail में हत्या के मामले में सजा काट रही महिला कैदी हमीदिया अस्पताल से फरार

Female inmate escapes

Woman prisoner serving murder case escapes from Hamidia hospital: राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से हत्या के मामले में सजा काट रही महिला कैदी फरार हो गई। महिला कैदी सालेहा पति मुस्ताक को सेंट्रल जेल भोपाल से हमीदिया अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया था। बताया जा रहा है कि महिला कैदी को एक माह का गर्भ है। शनिवार दोपहर करीब 12 अस्पताल पहुंची महिला कैदी मौका पा कर भाग गई। सेंट्रल जेल भोपाल के जेल अधीक्षक राकेश भांगरे के कार्यकाल में यह चौथी फरारी है।

इसे भी पढ़ें :देश में लागू हुआ एंटी-पेपर लीक कानून, 10 साल जेल, ₹1 करोड़ तक जुर्माना, जानिए विस्तार से …

लगातार हो रही घटनाएं
राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल से लगातार कैदियों के फ़रार होने की घटायें यहां के प्रबंधन पर सवाल खड़े कर रही हैं। अब एक बार फिर से एक महिला कैदी फरार हो गई है। बताया जा रहा है की एक माह के गर्भ की महिला कैदी सालेहा पति मुस्ताक को सेंट्रल जेल भोपाल से हमीदिया अस्पताल चेकअप के लिए लाया गया था। जो अस्पताल से मौका पा कर फ़रार हो गई। महिला कैदी हत्या के मामले में सजा काट रही थी

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *