Woman out on morning walk in Rewa attacked and stole bike: रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. अज्ञात बदमाश ने मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला पर प्राणघातक हमला किया और एक बाइक चोरी कर फरार हो गया। बदमाश ने महिला को डंडे से सिर पर वार कर घायल किया, फिर उसे उठाकर पास के मैदान में फेंक दिया और चाकू से हमला करने की धमकी दी। पीड़ित प्रतीक पांडे ने बताया कि उनकी काले रंग की पल्सर बाइक घर के बाहर से चोरी हुई।
बदमाश ने तीन घरों को निशाना बनाया, लेकिन केवल उनकी बाइक चुराने में सफल रहा। वहीं, राम सुमिरन नामदेव ने बताया कि उनकी भाभी श्यामकली नामदेव सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं, तभी अज्ञात युवक ने उन पर हमला किया। घायल श्यामकली को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका सिटी स्कैन सहित इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही समान थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मारपीट और चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखाई दिया है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी पहचान और तलाश में जुट गई है।