Woman murdered in Rewa and body thrown in forest: रीवा जिले के अतरैला थाना अंतर्गत कोनी जंगल में एक महिला की हत्या कर लाश को नाले में फेंक दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस सहित परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ग्राम कोनी निवासी आनंद पांडे की 40 वर्षीय पत्नी गायत्री पांडे मंगलवार की सुबहघर से निकली थी, जिसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। आज बुधवार को स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात शव को कोनी जंगल के नाले में पड़ा देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस सहित मृतिका के परिजन पहुंचे और शव की पहचान गायत्री पांडे के रूप में की गई। महिला की हत्या किसने और कैसे की है पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच कर रही है।