Woman miscarries due to assault by gangsters in Rewa: रीवा में पिछले दिनों सरहंगों द्वारा गर्भवती महिला सहित उसके परिवार जनों के साथ मारपीट की गई थी। मवेशियों को लेकर की गई इस मारपीट में महिला का गर्भपात हो गया। मामले में कार्रवाई ना होने से आहत महिला सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां। उसने मारपीट करने वालों के खिलाफ मारपीट करने सहित भ्रूण हत्या की कारवाई करने की मांग की है। पीड़िता पूनम गोस्वामी का आरोप है कि स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है और उनके खिलाफ मारपीट कीसामान्य धाराओं के तहत कारवाई की जा रही है, जबकि मारपीट की इस घटना में गर्भवती महिला गर्भपात का शिकार हुई है। दरअसल मामला जिले के जानेह थाने का है, जहां बीते दिवस खेत में घुसे मवेशियों को भगाने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। उपरोक्त मामले में शिकायत को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़ित महिला पूनम गोस्वामी ने बताया कि सरंग ने खेत से मवेशियों को भगाने के विवाद में ना सिर्फ घर में घुसकर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर मारपीट की बल्कि मारपीट की इस घटना में उसके पेट में पल रहे दो माह के नवजात की गर्भपात हो जाने के कारण मौत हो गई है।
आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में मेडिकल परीक्षण तो कराया लेकिन कारवाई करना उचित नहीं समझा। जिसके चलते आरोपियों के हौसले अब इस कदर बुलंद हैं कि वह लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।