Rewa News: मारपीट में घायल महिला का हुआ गर्भपात, दो माह की थी गर्भवती थी, जानिए पूरी घटना

Woman injured in assault undergoes abortion

Woman injured in assault undergoes abortion: रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिहिया मिश्रान में चार दिन पूर्व मवेशियों को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान घायल महिला का अत्यधिक रक्त रिसाव हो जाने के कारण गर्भपात हो गया। देर रात मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों तक पहुंचने के बाद जनेह थाना प्रभारी कन्हैया बघेल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को उपचार के लिए त्योंथर अस्पताल में भर्ती आया। जहां से उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक बीते 4 जनवरी को खेत में घुसे अवारा मवेशियों को भगाने को लेकर गोस्वामी परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया था और मारपीट भी हुई थी इस दौरान बीच बचाव करने आई महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। थी बताया गया कि मारपीट के दौरान पूनम गोस्वामी नामक महिला जो दो माह की गर्भवती थी उसके भी शरीर में अंदरूनी चोटें आई थी। इसके बाद बीती रात अचानक महिला को अत्यधिक रक्त रिसाव होने लगा इसकी सूचना तत्काल परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची जनेह पुलिस महिला को उपचार के लिए त्योंथर अस्पताल लाई। जहां से उसे उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया।

घायल महिला ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके पेट में लगे लात और घुसे से अत्यधिक रक्त रिसाव हुआ है जिसके चलते उसका गर्भपात हो गया और उसे उपचार के लिए त्योंथर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया है जिनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *