Woman held hostage and beaten by her own people in Rewa: रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत सिरखिनी निवासी महिला ने अपने जेठ-जेठानी और उनके बच्चों पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने मामले की रिपोर्ट रायपुर कर्चुलियान थाने में दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई ना होने पर आज वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। पीड़िता के मुताबिक उसके पति धर्मेंद्र मिश्रा ने दूसरी शादी कर ली है जबकि वह अपने ससुर रमाकांत मिश्रा के साथ रहती है।
महिला ने बताया कि शुक्रवार शाम उसके जेठ-जेठानी सहित बच्चों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट में भी चोट पहुंचाई है। महिला ने बताया कि उसने रायपुर कर्चुलियान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया जिससे उसकी जान का भी खतरा बना हुआ है।