बच्चा चोरी कर बेंगलुरु जा रही महिला एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

Varanasi

Woman going to Bangalore after stealing a child arrested at airport: वाराणसी एयरपोर्ट पर बच्चा चोरी कर पहुंची महिला को कर्मचारियों ने धर दबोचा। महिला नवजात को लेकर एयरपोर्ट पहुंची थी, उसकी हरकत देखकर आकासा एयरलाइंस के कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह एक प्राइवेट अस्पताल से बच्चा लेकर आई है. इसके लिए उसने 50 हजार रुपए दिए हैं. महिला ने कहा कि मैं बेंगलुरु जा रही हूं.

Woman going to Bangalore after stealing a child arrested at airport: वाराणसी एयरपोर्ट पर बच्चा चोरी कर पहुंची महिला को कर्मचारियों ने धर दबोचा। महिला नवजात को लेकर एयरपोर्ट पहुंची थी, उसकी हरकत देखकर आकासा एयरलाइंस के कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह एक प्राइवेट अस्पताल से बच्चा लेकर आई है. इसके लिए उसने 50 हजार रुपए दिए हैं. महिला ने कहा कि मैं बेंगलुरु जा रही हूं. एयरलाइंस के कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसके साथी को हिरासत में ले लिया। महिला और उसके साथी से पुलिस ने पूछताछ शुरू की. लगभग 12 घंटे तक चली पूछताछ के बाद महिला के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. महिला ने बताया कि वह नवजात को मुगलसराय के निजी अस्पताल से खरीदकर लाई है.

आकासा एयरलाइंस के विमान से वह बेंगलुरु जाने के लिए एक महिला और एक पुरुष चेकिंग स्पॉट पर पहुंचे। एयरलाइंस के कर्मचारी चेक करने लगे तो दस्तावेज में महिला और पुरुष की जाति अलग-अलग थी. इसके अलावा महिला कि गोद में जो बच्चा था, वो 4 से 5 दिन का था. महिला उसे बोतल से दूध पिला रही थी. एयरलाइंस कर्मियों का कहना है कि ऐसे में उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

देवरानी को देना था बच्चा

गोमती नगर जोन डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि एयरपोर्ट पर एक महिला और युवक को पकड़ा गया है. महिला के पास जो बच्चा मिला है वह चोरी का है. जिसे वह मैसूर में रहने वाली अपनी देवरानी के लिए लेकर जा रही थी. पूछताछ के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी देवरानी को बच्चा नहीं है. उसके लिए डॉक्टर जमील से संपर्क साधा था. जिस पर उसने 19 अगस्त को डॉक्टर ने मुझे फोन कर बताया था कि एक बच्चा है. जिस पर 20 अगस्त को साहित्यनाका मोड़ पहुंचकर 50 हजार रुपए देकर बच्चा लिया था. अपने घर पर रखकर उसका पालन-पोषण कर रही थी. 22 अगस्त को उसे बेंगलुरु लेकर जा रही थी.

डॉक्टर ने कहा-मेरे पास सहमति प्रमाण-पत्र है

मामले पर डॉक्टर जमील से पुलिस ने पूछताछ की तो डॉक्टर ने बताया कि 18 अगस्त को मेरे अस्पताल में एक महिला द्वारा एक शिशु को जन्म दिया गया था. मेरे द्वारा जच्चा-बच्चा का इलाज किया गया था. जो दो दिन तक मेरे हॉस्पिटल में रहने के बाद 20 अगस्त को परिजनों की सहमति से नवजात को 50 हजार रुपए नकद में निधि सिंह को दे दिया गया था. जिसका सहमति प्रमाण-पत्र भी मेरे पास है. फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *