Woman duped in indore: इंदौर में एक बार फिर धमकाकर ठगी की घटना सामने आई है। युवती को आरोपी ने फोन पर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर केस करने का डर दिखाकर 12 लाख रुपए ऐंठ लिए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच पुलिस ने 25 वर्षीय पीड़िता ने साइबर हेल्प लाइन पर शिकायत की थी। जिसकी शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि फेड ईएक्स कोरियर द्वारा उसे फोन किया गया। इस दौरान पीड़िता से कहा गया कि उनके द्वारा भेजे गए पार्सल में एमडी ड्रग्स है। अज्ञात आरोपी ने स्काइप पर खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का डीसीपी बताते हुए पीड़िता को केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़िता को डराकर आरोपी ने उससे 12 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
इसे भी पढ़ें :MCU सहित MP के 16 विश्वविद्यालय डिफॉल्टर, UGC ने जारी की लिस्ट, जानिए अपनी यूनिवर्सिटी का स्टेटस
पुलिस की समझाइश
ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाएं आये दिन सामने आ रही हैं। ऐसे में पुलिस की तरफ से लगातार एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। बावजूद लगातार हाउस अरेस्ट के मामले सामने आ रहे हैं। पढ़े-लिखे लोग भी इन बदमाशों की जाल में फंस जाते हैं। पुलिस के मुताबिक यदि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन डराता या धमकाता है तो उसकी बात में नहीं आए। पुलिस को तुरंत हेल्प लाइन नंबर पर जानकारी दें और शिकायत करें। आरोपी के साथ ऑनलाइन लेन-देन बिल्कुल भी न करें।
Visit our youtube channel: shabd sanchi