Site icon SHABD SANCHI

Rewa News शिक्षिका के जान गंवाने मामले में नया खुलासा, पुराने सिक्के खरीदने के बदले महिला को झांसे में लिया…

Woman duped into buying old coins

Woman duped into buying old coins

Woman duped into buying old coins: रीवा में डिजिटल अरेस्ट में फंसकर जान गंवाने वाली शिक्षिका के मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपियों ने पुराने सिक्के खरीदने के बदले महिला को झांसे में लिया था। बदमाशों की बातों में आकर महिला ने रुपए भी जमा कर दिए थे, लेकिन जब शिक्षिका ने अतिरिक्त रुपए जमा करने से मना कर दिया तो आरोपियों ने धमकियां देना शुरू कर दिया। इससे डरकर महिला शिक्षिका ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

मऊगंज थाने के घुरेहटा निवासी अतिथि शिक्षिका रेशमा पाण्डेय ने 5 जनवरी को जहर का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। महिला साइबर फ्रॉड को अंजाम देने वाले बदमाशों के जाल में फंस गई थी। फर्जीवाड़े की कहानी 3 जनवरी से शुरू हो गई थी। बदमाशों ने उनको फोन किया और पुराने सिक्के महंगे दामों पर खरीदने के बदले उनको 1.75 करोड़ देने का झांसा दिया था।

महिला उनकी बातों में आ गई और विभिन्न प्रक्रिया के नाम पर 3500, 2000 सहित अन्य किस्तों में रुपए बदमाशों को डाल दिए। इसके बाद भी आरोपी दूसरी प्रक्रिया के नाम पर उनसे रुपए की डिमांड कर रहे थे। जब महिला ने आगे रुपए देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उनको धमकियां दी और प्रकरण दर्ज हो जाने की जानकारी दी। महिला शिक्षिका को दो साल की जेल व 50 हजार का जुर्माना की जानकारी दी। इस धमकी से महिला ने 5500 रुपए पांच जनवरी को दोपहर 2.30 बजे आरोपियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद भी जब आरोपियों की धमकियां बंद नहीं हुईं तो उन्होंने शाम को पांच बजे जहर का सेवन कर लिया। पुलिस अब उनके मोबाइल का पूरा डाटा निकाल रही है, जिससे आरोपियों के संबंध में जानकारी मिल सके।

Exit mobile version