महिला की करंट से मौत, ट्रेक्टर पर ले जाना पड़ा अस्पताल ;

rewa news

बरसात के मौसम में करंट लगने की काफी सारी घटनाये हो रहीं हैं, वैसे ही एक घटना रीवा शहर के एक गांव में हुई जिसमें एक 50 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गयी। घटना के कुछ देर बाद तक महिला की सांसे चल रही थी पर सड़क की खराबी होने की वजह से एम्बुलेंस काफी दूर ही रह गयी, जिसके बाद मजबूरन महिला को ट्रैक्टर से अस्पताल पहुंचाया गया।

करंट लगने से गयी जान ;

बरसात के पानी की वजह से तार से करंट हर तरफ फ़ैल गया जिसकी चपेट में 50 वर्षीय महिला की नाम शांति तिवारी आ गयीं। शांति तिवारी के पति कुण्डेश्वर तिवारी ने बताया की करंट लगने के बाद शांति को लकड़ी के डंडे से अलग किया गया था। तब शांति की सांसे चल रही थी।

सड़क ख़राब होने की वजह से आगे नहीं जा सकी अम्बुलेंस ;

दरअसल घटना होने के बाद एंबुलेस को बुलाया गया कुछ ही देर में एम्बुलेंस आ गयी पर सड़क ख़राब होने की वजह से अंदर नहीं जा पायी। बताया जा रहा है की रोड की हालत इतनी ख़राब थी की अगर एम्बुलेंस अंदर जाती तो वो पलट जाती, इस लिए उसे अंदर नहीं लाया गया। देरी होने से महिला की हालत और बिगड़ने लगी।

ट्रेक्टर पर ले जाया गया अस्पताल ;

महिला की हालत बिगड़ने लगी और एम्बुलेंस नहीं आने की वजह से महिला को जुगाड़ लगाकर ट्रैक्टर से अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने तक महिला की जान जा चुकी थी।

इस घटना के बाद कई लोगो ने सडको की ख़राब हालातों के बारे में बात कर बताया की हमारे आधे गांव में रोड बानी हुई है जिसकी वजह से आधी आबादी रोड नहीं होने से परेशान रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *