Mauganj: सड़क हादसे में मां की मौत, तीन माह का मासूम अनाथ, त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं

Woman dies in road accident in Mauganj

Woman dies in road accident in Mauganj: मऊगंज जिले के गोदरी पहाड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने तीज त्योहार की खुशियों को मातम में बदल दिया। इस हादसे में 25 वर्षीय सुमन साकेत की मौत हो गई, जबकि उनकी गोद में मौजूद तीन माह का मासूम बच्चा चमत्कारिक रूप से बच गया। हादसे के बाद मऊगंज सिविल अस्पताल से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई, जहां एक बेड पर मृतिका सुमन पड़ी थी और पास के बेड पर उनका मासूम बच्चा लेटा था, जो अपनी मां की ओर देखने की कोशिश कर रहा था, बिना यह जाने कि वह हमेशा के लिए अपनी मां से बिछड़ चुका है।

इसे भी पढ़ें : Mauganj News: दो साल पहले हुए विवाद का खौफनाक बदला, जमानत पर छूटे युवक की कुचलकर ह#त्या!

जानकारी के अनुसार, मनगवां थाना क्षेत्र के सिलपरी गांव निवासी सुमन साकेत तीज त्योहार मनाने अपने मायके, पहाड़ी निरपति सिंह गांव (मऊगंज थाना क्षेत्र) आई थीं। मंगलवार को वह अपनी भाभी ममता साकेत और बच्चों के साथ रतनगवां के राधा कृष्ण मंदिर में लगने वाले मवाहाई मेले में गई थीं। शाम को घर लौटते समय गोदरी पहाड़ी गांव के पास उनका ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे में सुमन, ममता और बच्चे ऑटो के नीचे फंस गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को मऊगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुमन को मृत घोषित कर दिया। हादसे के वक्त सुमन अपने तीन माह के बच्चे को गोद में लिए थीं और उन्होंने बच्चे को बचाने का पूरा प्रयास किया। चमत्कारिक रूप से बच्चे को कोई चोट नहीं आई, लेकिन सुमन की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *