Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज में रूम हीटर से लगी आग की चपेट में आई 90 वर्षीय महिला की मौत, जानिए कैसे हुई वारदात

Woman dies in fire caused by room heater

Woman dies in fire caused by room heater

Woman dies in fire caused by room heater: ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का उपयोग कर रही एक 90 वर्षीय महिला की हीटर से लगी आग के चपेट में आने के कारण मौत हो गई है। दुर्घटना मऊगंज जिले के देवतालाब थाना क्षेत्र के जुड़मनिया गांव की बताई गई है। बताया गया कि बीती रात करीब 3 बजे हुए इस हादसे में महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 90 वर्षीय ललिता तिवारी अपने कमरे में सो रही थी। जहां रूम हीटर भी लगा हुआ था इस दौरान अचानक रजाई में आग लगने के कारण महिला आग में झुलसने लगी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे आग विकराल रूप ले चुकी थी, किसी तरह आग को बुझाया गया और महिला को अस्पताल लेकर आए। तबकत उसकी मौत हो गई।

घटना बीती रात करीब 3 बजे की बताई गई है। मृतिका ललिता तिवारी के पुत्र राजेश तिवारी ने बताया कि ठंड से बचने के लिए हमेशा रूम हीटर कमरे में लगा रहता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया।

Exit mobile version