Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: सेंगर ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Sengar Trauma Center

Sengar Trauma Center

Woman dies during treatment at Sengar Trauma Center: रीवा के समान थाना क्षेत्र स्थित सेंगर ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ भी की। परिजन डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।

जानकारी के मुताबिक जिले के बेला गांव निवासी सविता वर्मा का 7 अप्रैल को एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उन्हें संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां से परिजन उन्हें डिस्चार्ज कराकर सेंगर ड्रामा सेंटर ले आए, जहां फैक्चर पैर का ऑपरेशन किया गया। लेकिन ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद ही महिला की तबीयत बिगड़ गई और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

घटना को लेकर महिला के पति अनिल वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के तुरंत बाद ही उनकी पत्नी की सांस फूलने लगी थी। नर्सिंग होम के डॉक्टर ने मेडिसिन स्पेशलिस्ट को बुलाया, जिन्होंने जांच के बाद इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई।

वहीं इस मामले में नर्सिंग होम के संचालक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि ऑपरेशन के तीन घंटे बाद महिला में पल्मोनरी एम्बोलिज्म विकसित हो गया, जिसमें बचने की संभावना बहुत कम होती है।

Exit mobile version