Woman dies during sterilization in camp in Sidhi: सीधी जिले में शिविर में नसबंदी कराने के बाद एक महिला की हालत बिगड़ गई। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतका के पति ललन प्रजापति ने बताया है कि 13 फरवरी को सीधी में नसबंदी शिविर लगाया गया था, जहां आशा कार्यकर्ता प्रेमवती उसकी पत्नी को लेकर अपने साथ गई हुई थी।
बताया गया कि नसबंदी कराने के बाद आशा कार्यकर्ता महिला को घर छोड़कर चली गई। और जब महिला राजकली प्रजापति की हालत बिगड़ने लगी तो पति के द्वारा आशा कार्यकर्ता को फोन लगाया गया। लेकिन वह घर नहीं आई। इधर पति जब पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, तो उसकी हालत बिगड़ती ही जा रही थी। जिसके चलते उसे रीवा रेफर किया गया। जहां रीवा में दोबारा ऑपरेशन किया गया, तभी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि नसबंदी में लापरवाही के कारण राजकली की मौत हुई है, जिसे आशा कार्यकर्ता अपने साथ लेकर गई थी और ऑपरेशन के लिए पांच सौ रुपये भी उसके द्वारा लिए गए थे।