रीवा में महिला के लिए दवा ही जहर बन गई, अत्यधिक मात्रा में दवा का सेवन करने से …

Woman dies due to drug overdose

Woman dies due to drug overdose in Rewa: रीवा में एक महिला के लिए दवा ही जहर बन गई, अत्यधिक मात्रा में दवा का सेवन करने से उसकी मौत हो गई है। घटना जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के रामनई की है। बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय करिश्मा विश्वकर्मा माइग्रेन की बीमारी से ग्रसित थी। जिसका इलाज चल रहा था और वह लगातार दवा ले रही थी। लेकिन दवा का ओवरडोज लेने से उसकी जान चली गई। परिजनों के मुताबिक 15 दिनों पहले ही महिला ने नसबंदी भी कराई थी।

2 जनवरी को अचानक महिला ने दवा का ओवरडोज ले लिया जिसके कारण उसकी हालत खराब हो गई। गंभीर अवस्था में महिला कोरीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वह नींद से नहीं जागी, जिसे आज चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया घटना। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस परिजनों के बयान लिए हैं, साथ ही महिला के शव का पीएम भी कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *