Site icon SHABD SANCHI

रीवा में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत

Rewa

Rewa

Woman dies after coming under high tension line in Rewa: रीवा के भवानी नगर, वार्ड क्रमांक 5 में रविवार सुबह हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से आरपीएफ जवान संजीव तिवारी की पत्नी प्राप्ति तिवारी की मौत हो गई। परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया, क्योंकि हादसे के बाद लाइन बंद कराने के लिए बार-बार फोन किए गए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

अंततः डीई नरेंद्र मिश्रा से संपर्क पर लाइन बंद हुई। शव को संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। स्थानीय लोग 2-3 साल से हाई टेंशन लाइन शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पहले भी एक हादसे में एक लड़के की मौत हो चुकी है। परिजनों और मोहल्ले वासियों ने अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और लाइन शिफ्टिंग की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version