WITT: भारतीय न्यूज़ चैनल TV9 के ‘rise of the global south summit’ में भारत के विदेश मंत्री S.Jaishankar ने कनाडा,चीन और मालदीव के साथ भारत के रिश्तों पर बात की.
डिप्लोमेट्स को डराना,धमकाना अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं
कनाडा के बारे में उन्होंने कहा कि कनाडा में बीते समय में अलगाववादी,आतंकवादियों और भारत विरोधी ताकतों को जगह मिली है.कनाडा लोकतंत्र और अभिवक्ति की स्वतंत्रता की बात करता है लेकिन स्वतंत्रता के नाम पर डिप्लोमेट्स को धमकाना,किसी देश के दूतावास पर हमला करना अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं है.उन्होंने कहा बल्कि ये अभिव्यक्ति की आज़ादी का दुरुपयोग है.कनाडा का वीजा सस्पेंड करने पर S.Jaishankar ने कहा कि उस वक्त हमारे डिप्लोमेट्स पर हमला हो रहा था इसलिए ऐसा किया गया था और तब कनाडा की तरफ से हमे वो मदद भी नहीं मिली थी जो मिलनी चाहिए थी.हालाँकि अब स्थितियां पहले से ठीक हैं. वीजा का भी काम अब सही है.मिडिल ईस्ट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन देशों में गुस्सा है क्योंकि किसी भी ग्लोबल मीट में उनके मुद्दे को उठाया नहीं जाता।मिडिल ईस्ट को भारत से उम्मीदें हैं.वैश्विक स्तर पर चल रहे युद्ध के असर की बात भी उन्होंने कही.
भारत पर नए मौकों के साथ नई जिम्मेदारियां भी,Vaccination ने भारतीय छवि को बदला
हाल ही में प्रकाशित S.Jaishankar की किताब why bharat matters? का सन्दर्भ देते हुए जब उनसे पूछा गया कि भारत की क्या जिम्मेदारियां हैं.उन्होंने कहा कि आज से दस साल पहले जब नरेंद्र मोदी सत्ता पर आये थे तब भारत की इकनोमिक रैंकिंग 11 के करीब थी और आज वो पांचवें नंबर पर है.भारत की छवि बीते समय में काफी बदली है और इसमें Vaccination का बड़ा हाथ है.उन्होंने कहा कि कोविड के समय भारत ने 100 देशों को वैक्सीन मुहैया कराई थी जिसमे से अभी भी कई देश ऐसे हैं जो कहते हैं कि अगर हमने Vaacine नहीं दी होती तो उन तक Vaccination पहुँचता ही नहीं।
वेस्ट का प्रभाव ढीला पड़ रहा है
S.Jaishankar ने कहा कि आज की दुनिया बदल रही है. पहले कहीं भी कोई त्रासदी होती थी तो वेस्ट उसमे मदद करने सबसे पहले आता था लेकिन अब हालात अलग हैं.उन्होंने Sri Lanka के आर्थिक संकट का उदाहरण देते हुए बताया कि उस वक्त श्री लंका में खाना,पेट्रोल जैसी मूलभूत जरूरतों के लाले पड़ रहे थे और वो IMF पर निर्भर था.भारत ने उस वक्त Sri Lanka को 450 बिलियन डॉलर की मदद की थी जो IMF से ज्यादा था.
Also Read: Sandeshkhali Incident: भाजपा महिला टीम को दो बार संदेशखाली में रोका,हुई तीखी बहस!
मालदीव मुद्दे का निबटारा बातचीत से
मालदीव पर बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि कूटनीति से रास्ता निकाला जाएगा।मालदीव में 2 हेलीकाप्टर और एक प्लेन है जो मालदीव के लोगों की मेडिकल मदद के लिए है.ये मिलिट्री प्लेन हैं इसलिए उनको चलाने वाले लोग भी मिलिट्री के हैं.उन्होंने कहा कि दुनिया अब कृतज्ञता पर बस नहीं चलती,ये सच है.इस मुद्दे पर उन्होंने बैठ के बात करके मुद्दे का हल निकालने की बात कही.
वैश्विक पटल पर भारत और चीन उभरते हुए देश
S.Jaishankar ने कहा कि भारत और चीन दोनों देश बीते समय में उभरे हैं.उनके आपस में रिश्तों के साथ वैश्विकपटल पर रिश्तों में भी बदलाव आया है.उन्होंने कहा हमने चीन के साथ बात करने की कोशिश की थी और कूटनीति के जरिये रिश्ते सही करने की कोशिश भी हुई थी लेकिन साल 2020 में LAC में सैन्य ताकत और कंस्ट्रक्शन बढ़ा कर चीन ने तय मानदंडों का उल्लंघन किया जिससे बदले में हमे भी सुरक्षा बढ़ानी पड़ी.
Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi