अभिषेक ने किसके बल्ले से लगाया शतक,हुआ खुलासा

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक (Abhishek Sharma Century) लगाया. छक्के से पूरा किया गया उनका यह शतक काफी तारीफों के घेरे में है. अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके बाद उनके मेंटर युवराज सिंह ने उनकी खूब तारीफ (Yuvraj Singh on Abhishek Sharma) की. लेकिन पहले टी20 मैच में अभिषेक अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. उसके बावजूद युवराज सिंह काफी खुश थे. अभिषेक ने खुद इस बात का खुलासा किया है.

अभिषेक के शतक पर ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव!

टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी पारी के बारे में बात की। उन्होंने कुछ वीडियो कॉल भी किए। इनमें से एक कॉल उनके गुरु युवराज सिंह को थी। अभिषेक ने बीसीसीआई द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो की शूटिंग के दौरान युवराज को कॉल किया। कॉल से पहले अभिषेक कहते हैं कि वह एक खास व्यक्ति को कॉल करने जा रहे हैं। युवराज कॉल उठाते हैं और कहते हैं,

“बहुत बढ़िया। मुझे तुम पर गर्व है। अभी और भी शतक लगेंगे। यह तो बस शुरुआत है।”

अभिषेक (Abhishek Sharma) युवराज को बाय-बाय कहते हैं और फोन काट देते हैं। फिर वह पहले टी-20 मैच के बाद युवराज से हुई बातचीत के बारे में बताते हैं। अभिषेक कहते हैं,

“मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन जब मैं शून्य पर आउट हुआ तो वह (युवराज सिंह) बहुत खुश हुए। उन्होंने मुझसे कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है! लेकिन आज उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा होगा, ठीक वैसे ही जैसे मेरा परिवार महसूस कर रहा है।”

युवराज के बारे में अभिषेक कहते हैं,

“यह सब उनकी वजह से हुआ है। यह सब पिछले दो-तीन सालों में उन्होंने मेरे लिए जो कड़ी मेहनत की है, उसकी वजह से हुआ है। युवराज ने मुझे न केवल क्रिकेट में बल्कि मैदान के बाहर भी बहुत कुछ सिखाया है।”

अभिषेक (Abhishek Sharma) के शतक के बाद युवराज ने सोशल मीडिया पर लिखा,

“रोम एक दिन में नहीं बना था! अभिषेक को आपके पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए बधाई। अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है।”

https://youtu.be/IiQwiIRIFoQ?si=GSsrbhJXpDrGC5N_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *